Billboards के पीछे छुप रही थी ख़ूबसूरती, इस आर्टिस्ट ने बिलबोर्ड से ही निखार दिया

Sumit Gaur

हाईवे पर सफ़र करते हुए आपकी नज़र आस-पास के नज़ारों के साथ किनारे पर लगे बिलबोर्ड्स पर भी पड़ी होगी. अंजान रास्तों पर बोरिंग हो रहा सफ़र, इन बिलबोर्ड्स को देखते हुए थोड़ा बेहतर हो जाता है. हाईवे पर मौजूद इन्हीं बिलबोर्ड्स के साथ विज़ुअल आर्टिस्ट, Jennifer Bolande ने Coachella Valley में कुछ प्रयोग किये हैं. दरअसल Coachella Valley हर साल Desert X ऑउटडोर आर्ट फ़ेस्टिवल का आयोजन करता है, जिसे देखने के लिए दुनिया भर से सैलानी यहां आते हैं.

Jennifer Bolande ने इन बिलबोर्ड्स के ज़रिये न सिर्फ़ प्राकृतिक ख़ूबसूरती को दिखाया है, बल्कि उन खाली जगहों को पूरा करने की कोशिश भी की है, जो इसके बगैर अधूरे लगते हैं. इन बिलबोर्ड्स की ख़ासियत इनका कुछ ऐसे रखा जाना है, जिससे यहां आने वाले लोग पहाड़ों के आधे-अधूरे हिस्से को पूरा समझते हैं. आज हम आपके लिए इन्हीं ख़ूबसूरत बिलबोर्ड्स की कुछ तस्वीरें ले कर आये हैं, जिन्हें देख कर आप भी अंजानी राहों के मुसाफ़िर बनना चाहेंगे.

इस सफ़र की शुरुआत कुछ यूं होती है.

दिन में रात दिखाता एक बिलबोर्ड.

यहां की शाम शायद दुनिया की ख़ूबसूरत शाम है.

कार में बैठ कर भी प्रकृति के करीब.

आड़ी-टेढ़ी ज़मीन की एक सीधी तस्वीर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं