‘चित्रकारी’ एक ऐसी कला है जो हर किसी को नसीब नहीं होती. सच में कला के ज़रिए भावनाओं को प्रकट करना आसान काम नहीं होता. अब miya_drawing नामक इस आर्टिस्ट द्वारा बनाई गई इन 2D तस्वीरों को ही देख लीजिए. इन फ़ोटोज़ को देखने के बाद आपको इनकी सच्चाई पर विश्वास ही नहीं होगा. इसका मतलब ये है कि इस आर्टिस्ट ने Sketches के ज़रिए कुछ चीज़ों को तस्वीरों में ऐसे उतारा है, जैसे मानों वो हक़ीक़त में आपके सामने पड़ी हों.
आर्टिस्ट की कलाकारी में पता नहीं क्या जादू है कि इन फ़ोटोज़ को आपको एक बार नहीं, बल्कि बार-बार देखेंग. य़कीन न हो तो बस थोड़ा सा वक़्त इन तस्वीरों को देखने में दे देना.
1. ये आर्टिस्ट की कलाकारी का छोटा सा नमूना है.
2. लग रहा है न रियल?
2017/9/19
JIM BEAM ARRLE画材 色鉛筆#色鉛筆画斜めから見て自然な形になるようパースを歪めて描きましたこれ以前の作品はコピー用紙に描いてたので塗りが残念な感じです pic.twitter.com/zgfQzjRLHk— みやかわ (@miya_drawing) January 20, 2018
3. ये काम हर कोई नहीं कर सकता.
4. अब भला इसे देख कौन कहेगा कि ये सिर्फ़ पेंटिंग है.
5. बंदे में टैलेंट कूट-कूट कर भरा है.
6. आर्टिस्ट को सच में कुदरत ने ख़ास तोहफ़े से नवाज़ा है.
タイムラプスもね〜
3時間くらいかかったかな#色鉛筆画 pic.twitter.com/tcol4SHCxV— みやかわ (@miya_drawing) February 8, 2018
潰したレッドブル缶描きました
深夜の方が集中できる説#色鉛筆画 pic.twitter.com/LUM51gYUqa— みやかわ (@miya_drawing) February 8, 2018
7. अरे ग़ज़ब!
8. कसम से देख कर मज़ा आ गया.
9. थोड़ी सी क़ाबिलियित हमें भी दे दो.
2017/11/7
スプーン画材 色鉛筆 修正液#色鉛筆画 pic.twitter.com/BXFWafiO9G— みやかわ (@miya_drawing) January 20, 2018
10. तुम सच में तारीफ़ के क़ाबिल हो दोस्त.
11. ये तो उस्ताद निकला यार!
तस्वीरों को देख कर आप भी धोखा खा गये न, लेकिन हां इतना विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि इन फ़ोटोज़ को देख आपको मज़ा काफ़ी आया होगा, है न! अब कमेंट में अपना फ़ीडबैक ज़रूर देना.