शारीरिक शोषण का शरीर पर क्या असर पड़ता है, अपने पावरफफ़ुल Artwork से दिखाया एक आर्टिस्ट ने

Akanksha Thapliyal

एक पेंटिंग को अकसर शब्दों से ज़्यादा महत्व इसलिए दिया जाता है क्योंकि वो बिना कहे भी बहुत कुछ कह जाती है. शब्दों के बिना भी वो इंसान को स्तब्ध करने का माद्दा रखती है. और अगर आप ये सोचते हैं कि कई सालों के एक्सपीरियंस के बाद ये किसी पेंटर में ये सोच आती है, जो आपको 19 साल की Emma Krenzer के बारे में पढ़ना चाहिए.

Emma ने इस वक़्त सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है. ख़ुद को Feminist मानने वाली Emma, अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के खिलाफ़ Women March से वापस लौटी थी. उसके दिमाग में उसी रात एक आईडिया आया. उसने अपनी दोस्त की एक पिक्चर खिंची और उस पिक्चर का प्रिंट आउट लेकर उस पर पेंटिंग की.

ये थी वो पेंटिंग, जो रातों-रात Sexual Assault, शारीरिक उत्पीड़न के प्रभाव को समझाने का जरिया बन गई.

 

इसे देख कर अभी आपको शायद समझ न आये कि ये क्या है, दरअसल Emma ने अपनी फ्रेंड की तस्वीर पर अलग-अलग कलर से पेंट करके एक औरत के शरीर को छूने Touches को समझाया था. उसने हर कलर को किसी के द्वारा किये गए टच में परिभाषित कर दिया. जैसे Purple (ये दिखने में काला लग रहा होगा) रंग एक लड़की के शरीर पर उसकी मां का टच दर्शाता है, वहीं लाल रंग उसके शरीर पर हुए शारीरिक उत्पीड़न को दर्शाता है (जिन लोगों को उसने NO कहा था).

 

जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर गया, इसे लोगों ने मिनटों में फ़ैला दिया. लोगों को Emma की ये पेंटिंग बहुत ज़्यादा पसंद आई और उन्होंने Emma को शारीरिक शोषण जैसे Issue को इतने बेहतरीन तरीके से दर्शाने के लिए धन्यावाद दिया.

आपको ये भी पसंद आएगा
Success Story: बिहार की इस बिटिया ने 5 दिन में 5 सरकारी नौकरी हासिल कर रच दिया है इतिहास
पिता UPSC क्लियर नहीं कर पाए थे, बेटी ने सपना पूरा किया, पहले IPS फिर बनी IAS अधिकारी
मिलिए ओडिशा की मटिल्डा कुल्लू से, जो फ़ोर्ब्स मैग्ज़ीन में जगह पाने वाली एकमात्र भारतीय ‘आशा वर्कर’ हैं
पिता ठेले पर बेचते हैं समोसा-कचौड़ी, बेटी ने जीता ‘ब्यूटी कॉन्टेस्ट’, प्रेरणादायक है प्रज्ञा राज की कहानी
मिलिए नेपाल की प्रगति मल्ला से, जिन्हें मिल चुका है दुनिया की बेस्ट ‘हैंड राइटिंग’ का ख़िताब
बिहार के एक किसान की 7 बेटियों ने पुलिस ऑफ़िसर बनकर पेश की एक अनोखी मिसाल