इन 12 बिल्डिंग्स को बनाने वालों के दिमाग की बुनियाद पक्का खुराफ़ाती और करामाती रही होगी

Akanksha Thapliyal

कुछ बिल्डिंग्स इतनी भव्य और बड़ी होती हैं कि आप उन्हें बस देखते ही रह जाते हैं. Burj Khailfa को देख कर ऐसा लगता है कि आप इसके सामने बहुत बौने हैं, और US की Empire State बिल्डिंग एक बीते हुए कल का जुड़ाव महसूस करवाती है.

लेकिन दुनिया में कुछ बिल्डिंग्स के डिज़ाइन इतने खतरनाक और अतरंगी हैं कि आप उन्हें देख कर ये ही बोलेंगे कि ये पक्का खुराफ़ाती दिमागों का अड्डा हैं:

1. Philadelphia City Hall, Philadelphia, USA

खौफ़ कैद है इसकी आंखों में

2. Mahanakhon Tower, Bangkok, Thailand

लाइट जलने के बाद लगता है कोई विलेन सुपर कार में बैठ कर यहां से निकलेगा

3. Polygone Riviera, France

https://s3.scoopwhoop.com/anj/build/227600802.jpg

4. Former Research Institute For Experimental Medicine, Berlin, Germany

ये बिल्डिंग कम, कोई फैंसी वॉर टैंक लग रहा है

5. Buzludzha, Bulgaria

इसमें पक्का कोई अंडरवर्ल्ड डॉन रहता होगा

6. Riverside Museum, Glasgow, UK

लोग इस म्यूजियम को बाहर से देखने आते होंगे या इसमें रखी चीज़ों को?

7. Maison St Cyr, Brussels, Belgium

गरीबों के घर के बगल में जब राजा अपना घर बना ले

8. Catholic Church, Paks, Hungary

ये चर्च कहीं शैतानी शक्तियों ने लोगों को बेवक़ूफ़ बनाने के लिए तो नहीं बनाया?

9. Anti-Atomic Shelter, Stockholm, Sweden

किसी गुफ़ा को काट कर बनाया है इसे

10. Fort Alexander (Plague Fort), Saint Petersburg, Russia

समुद्र के बीच में फोर्ट तो सिर्फ़ एक कलाकारी दिमाग सोच सकता है

11. Dc Tower I, Vienna, Austria

इसे ऊपर तक देखने की तो पनिशमेंट दी जाती होगी

12. The National Library Of Belarus, Minsk, Belarus

इसे देख कर Aliens को अपने लिए Spaceship बनाने का Idea मिल गया होगा

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं