वक़्त का पहिया इतनी तेजी से चलता जाता है कि हम कब बच्चे से बड़े और बड़े से बूढ़े हो जाते हैं, पता ही नहीं चलता है. फोटोज़ में हम इन्हीं पुरानी यादों को संजो कर रखने की कोशिश करते रहते हैं. इंटरनेट पर जो चीज़ें सबसे दिलचस्प हैं उनमें से पुरानी फ़ैमिली फ़ोटोज़ को Recreate का ट्रेंड भी एक है.
जहां कुछ लोग अपनी पुरानी फ़ोटोज़ के जैसी पोज़ देते हुए फ़ोटो खिंचाते हैं तो वहीं कुछ उसी जग़ह पर वैसी ही फ़ोटो खिंचाते हैं जैसी उनके मां-बाप या दादा-दादी ने फ़ोटो खिंचवाई थी. ये सभी फ़ैमिली फ़ोटो री-क्रिएशंस वक़्त में आईने की तरह होते हैं, जहां कल और आज आमने-सामने होते हैं. आइये एक नज़र डालते हैं 50 लाज़वाब फ़ोटो री-क्रिएशंस पर:
1.
2.
3.
4.
5.
6.
7.
8.
9.
10.
11.
12.
13.