अजमेर में है सांप्रदायिक एकता की मिसाल एक ऐसा आंगन, जहां दरगाह और शिव मंदिर हैं साथ-साथ

Komal

आज देश में साम्प्रदायिक एकता कम ही देखने को मिलती है. धर्म के नाम पर लोग एक-दूसरे की जान लेने पर आमादा हो जाते हैं. लेकिन एक ऐसी जगह भी है, जहां न कोई मुसलमान होता है और न ही कोई हिन्दू. हम बात कर रहे हैं अजमेर के बाबा बादाम शाह की. अरावली की पहाड़ियों में ये अद्भुत जगह है, जहां मुसलमान शिव मंदिर में पूजा करते दिख जायेंगे और सिख दरगाह पर मत्था टेकते हुए.

Sabguru

धार्मिक सद्भाव की मिसाल बनी ये जगह अपने आप में अद्भुत है. यहां मंदिर और मस्जिद एक ही जगह तो हैं ही, यहां धर्म की दीवार लोगों के मन से भी नदारद हो जाती है. जन्म से मुसलमान रहे बाबा बादाम शाह ने यहां खुद शिवलिंग की स्थापना की थी. 1965 में इसी जगह उन्होंने समाधी ली थी, तब से ही यहां सभी धर्मों के लोग आते हैं.

Panoramio

बाबा बादाम शाह 1921 में उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के पास स्थित गांव से अजमेर आये थे. ख्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह में एक साल बिताने के बाद उन्हें लगा कि आत्मा की शांति पाने का यही तरीका है. संत का जीवन अपनाने से पहले वो एक सरकारी कर्मचारी थे. उनकी बहन ने उनके सूफ़ी संत बनने के फ़ैसले का समर्थन किया था. बाबा ने मन की शांति पाने के लिए ये जीवन चुना और आज हज़ारों लोग मन की शांति पाने के लिए इस जगह आते हैं.

Ytimg

देश को धर्म की राजनीति से बांटने की कोशिश करने वालों को एक बार इस दरगाह पर ज़रूर आना चाहिए. इस जगह जो सौहार्द की संस्कृति देखने को मिलती है, वो ही असली भारत है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं