एक महिला ने दिया 13.5 पाउंड की एक Cute बच्ची को जन्म, जो दुनिया में आते ही बन गई इंटरनेट सेंसेशन

Rashi Sharma

जच्चा और बच्चा दोनों हिस्ट-पुष्ट हों, ऐसे आशीर्वाद हमारे समाज में आम हैं. लेकिन Florida की महिला ने एक ऐसी बच्ची को जन्म दिया, जिसे देखकर डॉक्टर्स के साथ-साथ सभी परिवार वाले भी हैरान रह गए थे. पिछले महीने 15 मई को चार बच्चों की मां Chrissy Corbitt ने एक बेटी Carleigh को जन्म दिया था. आपको जानकर हैरानी हो कि ये Baby Girl जन्म के वक़्त 13.5 पाउंड यानि 6 किलो के करीब की थी.

ये वज़न आम नवजात बच्चे के वज़न का दोगुना है. बच्चे को देख खुद उसकी मां भी हैरान थी.  जब Chrissy Corbitt गर्भवती थीं, तभी इनका पेट काफ़ी बड़ा हो गया था.

बच्ची की मां, Chrissy Corbitt ने बताया, ‘जन्म के बाद जब डॉक्टर्स ने उसका वज़न लिया, तो सब हैरान दिखे. हर कोई मेरी बच्ची का वज़न देख कर चौंकता हुआ ही दिखा.’

इस नवजात के आकार का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी से ही 9 महीने के बच्चों के कपड़े फ़िट हो रहे हैं.

डॉक्टर्स को अंदाज़ा था कि होने वाला बच्चा वज़नदार होगा. लेकिन 6 किलो का होगा इसका किसी को भी अंदाज़ा नहीं था.

इस नवजात की तस्वीर सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई, हर कोई बस इसके वज़न को ले कर बात करता दिखा. हाल ही में पैदा हुई इस बच्ची को देख कर लगता है कि ये 6 महीने की है.

अपनी बच्ची के जन्म को सेलिब्रेट करने के लिए Larry और Chrissy ने बच्ची का फ़ोटोशूट करवाने का निर्णय लिया.

ये फ़ोटोशूट फ़ोटोग्राफ़र, Debbye Benson के Sweet Smiles Photography Studio में शूट किया गया.

खैर जो भी हो, देखने में ये बच्ची काफ़ी खूबसूरत है और इसके साथ खेलने का मज़ा ही कुछ और होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं