जन्म के बाद जब मां ने देखा बच्चे का अजीब रूप, तो पहले Alien कह कर ठुकराया और फिर अपनाया

Nagesh

अकसर देखने में आता है कि कभी-कभी कोई बच्चा ऐसा जन्म ले लेता है कि उसे देख कर उसकी मां भी डर जाती है और उसे अपनाने से इंकार कर देती है. लेकिन कुछ माएं ऐसी होती हैं, जिनके मन में अजीबोगरीब शक्ल और संरचना में जन्में बच्चों के प्रति भी प्यार और ममता दिख जाती है. अब इसी मां को देख लीजिये, जब इनका बच्चा बहुत ही अजीब शक्ल और संरचना वाला पैदा हुआ, तो लोगों ने उसे एलियन कहना शुरू कर दिया. लेकिन इस मां ने उसे अपनाकर दूध पिलाया और गोद में लिए बैठे रही.

भारत में जन्म ये Unusual Baby सामान्य बच्चों से बहुत अलग था. इसका सिर बहुत छोटा था, आंखें बाहर की ओर थीं और शरीर किसी आवरण की तरह था. शुरू में इस बच्चे को देख कर उसकी मां ने भी दूध पिलाने से इंकार कर दिया था. उसको देख कर गांववालों ने चारों तरफ़ भीड़ लगा दी और ऐसा कहने लगे कि वो किसी भगवान का अवतार है. 

35 वर्षीय खालिदा बेगम ने सोमवार को इस बच्चे को जन्म दिया था. आपको बता दें कि बच्चे का जन्म समय से बहुत पहले हो गया था. ये बच्चा कटिहार के कदमगांछी में हुआ था. पूरे गांव में बच्चे के हनुमान जी का अवतार होने की अफ़वाह जोरों पर है.

खालिदा का कहना है कि बच्चे के शरीर के सारे अंग अभी तक पूर्ण रूप से विकसित नहीं हुए हैं. उसकी मां को विश्वास नहीं हुआ था कि उसने ऐसे बच्चे को जन्म दिया है. फिर भी सब कुछ भूल कर खालिदा अपने नन्हें नवजात बच्चे पर ममता लुटाने में जुट गई है. शुरू में खालिदा ने बच्चे को आंखों के सामने से दूर करने को कह दिया था. खालिदा के बाकी बच्चों की डिलीवरी बिलकुल सही तरीके से हुई थी और वो सभी स्वस्थ हैं. बच्चे के पिता मोहम्मद इम्तियाज़ का कहना है कि भगवान ने इसे प्रदर्शनी के लिए भेजा है.

अभी तक इसका पता नहीं चल पाया है कि बच्चा कितने दिनों तक जीवित रहेगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं