ये नन्हा हाथी अपने झुंड से निकाला गया तो भाग आया अपने केयरटेकर की गोद में, देखें ये प्यारा Video

Ishi Kanodiya

हाथियों के ख़िलाफ़ क्रूरता की खबरों के बीच आज हम एक ऐसी ख़बर ले कर आए हैं जिसको पढ़ते ही आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. 

चबाकेव एक 2 साल का हाथी का बच्चा है. इस नन्हे से बच्चे को इसके झुंड ने छोड़ दिया था. 4 अप्रैल को पूर्वोत्तर थाईलैंड के बुएंग कान में चबाकेव कीचड़ में फंसा पाया गया था. 

वन्यजीव अधिकारियों ने चबाकेव को बचाया और पिछले 5 महीने से उसकी देखभाल कर रहे थे. 

चबाकेव की हालत ठीक होने के बाद ये तय किया गया कि अब उसके जंगल लौटने का समय आ गया था. उसे अपने झुंड के पास वापस जाना होगा.   

मगर उस छोटे से हाथी को एक बार फिर उसके झुंड ने छोड़ दिया. 

इसके बाद हाथी और उसकी देखभाल करने वाले शख़्स की प्यार भरा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. 

IUCN Species Survival Commission में एक हाथी विशेषज्ञ ने समझाया की क्यों बार-बार उसका झुंड उसे अपनाने से मना कर रहा था. 

हमें विश्वास है कि चबाकेव को उसके झुंड का मुखिया इसलिए नहीं अपना रहा था क्योंकि पिछले पांच महीने से उसकी देखभाल मनुष्य कर रहे थे. उसे जंगल में हाथी के तोर-तरीक़े अपनाने में कठिनाई हो रही होगी जिसकी वजह से उसे झुण्ड से निकल दिया गया होगा. हम उसका ध्यान रखेंगे और उसके भविष्य के लिए भी सोचेंगे लेकिन उसे उसके झुंड के पास दोबारा वापिस भेजना शायद सही नहीं होगा. 

मनुष्य और जानवर के बीच ऐसे पल कम ही देखने को मिलते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं