चीन के इन 36 Cute Baby Pandas को देख कर मुंह से बस ‘Awww’ ही निकलेगा

Komal

शुक्रवार को चीन के Conservation and Research Centre में अलग-अलग उम्र और साइज़ के 36 Baby Pandas लाये गए हैं. ये इतने क्यूट हैं कि इन्हें देख कर किसी का भी दिन बन जायेगा.

Sichuan प्रांत के Bifengxia Base में इन Baby Pandas की तस्वीरें ली गयीं, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. चीन ने 1955 में Pandas की संख्या कम होने के बाद Captive Breeding Programmes की शुरुआत की थी. इस साल यहां 42 Panda Cubs ने जन्म लिया.

Captive Breeding पर काम कर रहे साइंटिस्ट्स ने बताया कि प्राकृतिक प्रजनन कम होने के कारण Captive Breeding के प्रयास किये जा रहे हैं. कई Pandas प्रजनन में दिलचस्पी खो चुके होते हैं, तो कुछ को पता ही नहीं होता कि ये कैसे करना है.

Baby Pandas बहुत नाज़ुक होते हैं और उन्हें बहुत केयर की ज़रूरत होती है. पिछले 10 सालों में उनकी संख्या में Captive Breeding के कारण इज़ाफ़ा हुआ है. अब वो Endangered प्रजातियों में भी नहीं गिने जाते. इस दशक में उनकी संख्या में 17% तक बढ़त हुई है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं