छोटी बच्ची को अपने हाथ से सिगरेट पिलाते हुए, बेशर्म बाप ने सोशल मीडिया पर डाली है तस्वीर

Komal

सोशल मीडिया पर एक बेशर्म बाप ने छोटे बच्ची को अपने हाथ से सिगरेट पिलाते हुए तस्वीर पोस्ट की है. इन तस्वीरों को पोस्ट करने वाले बाप के खिलाफ़ लोग अपना गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं.

इस तस्वीर में बच्ची के मुंह में सिगरेट साफ़ देखी जा सकती है. ये बच्ची Roma के एक परिवार से है. ये परिवार Bulgaria के Lom में रहता है. लोगों में आक्रोश देखने के बाद इस आदमी ने ये तस्वीर तो हटा ली, लेकिन लोगों ने उसकी प्रोफ़ाइल में बच्चों को सिगरेट पिलाते हुए अन्य तस्वीरें देख लीं.

एक अन्य तस्वीर में वो एक बच्चा सिगरेट पीते हुए दिख रहा है और दूसरी में वो बच्चा एक औरत की गोद में बैठ कर सिगरेट पीता हुआ देखा जा सकता है. महिला भी उसके साथ सिगरेट पीती हुई नज़र आ रही है. एक तस्वीर में ये ही बच्चा एक औरत को होंठों पर किस करते हुए भी दिख रहा है.

अब उस आदमी ने ये सभी तस्वीरें हटा ली हैं, लेकिन ये घटनाएं लोगों की सूझ-बूझ पर हावी होती जा रही सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने की चाहत का सबूत हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं