हज़ारों लोगों को बेरोज़गारी से आत्मनिर्भर बनाने की इस कहानी का हीरो है बेकार पड़ा केले का तना

J P Gupta

क्या शहर और क्या गांव, देश में बेरोज़गारी की समस्या सभी जगह एक जैसी ही है. इस समस्या का कोई ठोस हल किसी के पास नहीं है. मगर कई बार समस्या का समाधान हमारे आस-पास ही होता है और हमें नज़र नहीं आता. कुछ ऐसी ही कहानी है कुशीनगर के रहने वाले रवि प्रसाद की. रवि कुछ समय पहले तक इसी समस्या से परेशान थे, मगर उन्हें इस बात का कतई भी अंदाज़ा नहीं था कि उनकी सबसे बड़ी परेशानी का हल किसी बेकार हो चुकी वस्तू में ही छुपा था.

IKEA

ये बेकार हो चुकी वस्तू कुछ और नहीं, केले के पेड़ का तना था, जिसका फल ज़्यादातर इस्तेमाल में आता है. उसके तने को इस्तेमाल करने के बारे में कोई नहीं सोचता. रवि प्रसाद इसी तने से आत्मनिर्भर बने हैं और बाकियों को भी रोज़गार दे रहे हैं.

Gaonconnection

दरअसल, रवि प्रसाद बेकार हो चुके केले के तने से मशीन के ज़रिये रेशे निकालते हैं. इन रेशों से वो टोकरी, चप्पल, टोपी, कागज़, साड़ी अादि बनाते हैं, जिनकी डिमांड बाज़ार में बहुत है. इसके लिए उन्होंने खु़द कोयंबटूर जाकर केले के तने से प्रोडक्ट बनाने की ट्रेनिंग ली.

वहां से वापस आकर अपने गांव में रवि ने इसका उत्पादन शुरू कर दिया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूपी के कुशीनगर और आस-पास के इलाके में केले की खेती बहुत होती है. यहां पर किसान इससे फल प्राप्त करने के बाद या तो इन्हें जला देते हैं, या फिर फेंक देते हैं. रवि ने इसी से अपने बिजनेस शुरू करने का उपाय सूझा. 

dsource

हालांकि, इसका आइडिया उन्हें दिल्ली के प्रगति मैदान में हुए एक मेले से आया था. जहां रवि ने दक्षिण भारत के एक स्टॉल पर केले के तने से बने प्रोडक्ट्स की सेल होते देखी थी. आजकल रवि केले के तने से रेशे निकालने की ट्रेनिंग अपने आस-पास के किसानों को भी दे रहे हैं. इसकी ट्रेनिंग 15-20 दिनों में पूरी हो जाती है. इसके बाद रवि ट्रेंड लोगों को मशीनें उपलब्ध कराने के साथ ही, उनके द्वारा तैयार किए गए प्रोडक्ट्स ख़रीद लेते हैं. इसे वो आगे मार्केट में बेच देते हैं.

inrootz

रवि की ये कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है. इससे कुछ हद तक ही सही, लेकिन बेरोज़गारी की समस्या को हल किया जा सकता है.

Source: Gaonconnection

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं