बैंक के CEO ने सालों पहले पढ़ाई के लिए उधार देने वाले अपने टीचर को तोहफ़े में दिए 30 लाख के शेयर

J P Gupta

सफ़लता की सीढ़ी चढ़ने के बाद हमें उन लोगों को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने इस मंज़िल को हासिल करने में हमारी किसी न किसी रूप में मदद की थी. इसकी मिसाल पेश की है एक बैंक के सीईओ ने, जिसने अपने टीचर को 30 लाख रुपये के शेयर तोहफ़े में दिए हैं. ये वही टीचर हैं जिन्होंने कभी एक इंटरव्यू के लिए उन्हें 500 रुपये उधार दिए थे. 

बात हो रही है IDFC First बैंक(चेन्नई) के सीईओ वी. वैद्यनाथन की. वो आज जिस मुक़ाम पर हैं उसमें उनके मैथ्स के टीचर  गुरदयाल स्‍वरूप सैनी का बहुत बड़ा योगदान है. जब वैद्यनाथन जी पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने इंज़ीनियरिंग का एंट्रेंस एग्ज़ाम दिया था.

mensxp

मेसरा के बिड़ला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्‍नोलॉजी के लिए दिए गए इस एग्ज़ाम को उन्होंने क्वालिफ़ाई कर लिया था. लेकिन तब उनकी आर्थिक स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो इंस्टिट्यूट जाकर इंटरव्यू दे सकें. तब उनके टीचर गुरदयाल जी ने उनकी मदद की थी और वहां जाने के लिए 500 रुपये दिए थे.

sentinelassam

वैद्यनाथन ने वहां जाकर इंटरव्यू दिया और उन्हें सेलेक्ट भी कर लिया गया. इसके बाद उन्होंने मन लगाकर पढ़ाई की और कोर्स भी पूरा किया. इसी के दम पर उन्होंने नौकरी हासिल की और वो आज बैंक के सीईओ बन गए हैं. इस बीच उनके टीचर गुरदयाल का ट्रांसफ़र कहीं और हो गया और वो वैद्यनाथन जी के संपर्क में नहीं रहे.

facebook

इसी साल उन्हें पता चला कि गुरदयाल जी आगरा में रह रहे हैं. तब उन्होंने 30 लाख रुपये के शेयर उन्हें गिफ़्ट कर उनका शुक्रिया अदा किया. गुरू शिष्य की ये भावुक कर देने वाली कहानी वैद्यनाथन के किसी साथी कर्मचारी ने सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इसका पता उन्हें वैद्यनाथन जी द्वारा बैंक को सेंड किए गए लेटर से पता चला. इसमें उन्होंने बैंक में अपने 1 लाख इक्विटी शेयर अपने पूर्व शिक्षक को गिफ़्ट करने की बात कही है. सोशल मीडिया पर लोग वैद्यनाथन के इस कदम की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. आप भी देखिए:

facebook
facebook
facebook
facebook
facebook
facebook

वैद्यनाथन जी के इस कदम की जितनी तारीफ़ की जाए कम है. ये हमें इस बात की भी याद दिलाता है कि हमारी सफ़लता में एक टीचर का बहुत बड़ा योगदान होता जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं