जंगल में बिछड़े ये भालू भाई-बहन जब आए आमने-सामने, तब नज़ारा बेहद भावुक करने वाला था

Jayant

जानवरों को भी अपने प्यारे होते हैं. उनकी ज़िदगी में भी परिवार का काफ़ी महत्व होता है. कुछ जानवर तो पूरे परिवार के साथ गुज़र-बसर करते हैं, तो कुछ निकल जाते हैं अपनी अकेली ज़िंदगी बिताने. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर कभी ये अपने बिछड़े परिवार के सदस्य से मिलते हैं, तो उनके प्यार की भी सीमाएं हम इंसानों की तरह टूट जाती हैं.

कुछ ऐसा ही हुआ Alaska के जंगल Lake Clark में. जहां दो भालू भाई-बहन सालों बाद मिले और मिलते ही दोनों ने एक-दूसरे को गले लगा लिया.

इस पल को कैद किया दुनिया के जाने माने वाइल्ड लाइफ़ फ़ोटोग्राफ़र Shayne McGuire ने. Shayne ने बताया कि भालुओं की प्रवृति होती है कि वो अपने बच्चों को कुछ ही वक़्त में छोड़ देते हैं. इन दोनों भाई-बहनों के साथ भी यही हुआ था. लेकिन इस घने जंगल में जब ये सालों बाद दोबारा मिले, तो एक-दूसरे को पहचान लिया और झट से गले लगाया.

हमने कई बार Beer Hug के बारे में सुना है, लेकिन उसे इस तरह से देखना काफ़ी भावुक है. इन दोनों भालुओं के चेहरे पर खुशी साफ़-साफ़ झलक रही है. इन बेज़ुबान जानवरों को प्यार का मतलब पता है. अगर इसे अब तक की सबसे भावुक तस्वीर कहें, तो इसमें कुछ गलत नहीं होगा.

Image Source: Caters News Agency

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं