इन 21 तस्वीरों में दिखेगी इतनी खूबसूरत Hand Writing कि आप चूमना चाहेंगे लिखने वाले की कलम

Nagesh

सबकी चाहत होती है कि उसकी हैण्ड राइटिंग इतनी सुन्दर हो कि लोग तारीफ़ करें. लाख मेहनत करके भी कुछ लोग डॉक्टर की तरह ही लिख पाते हैं, जबकि कुछ लोगों के हाथों में न जाने क्या जादू होता है कि कलम उठाते ही काग़ज पर मोतियां बरसाने लगते हैं. मेरे कुछ दोस्त तो अपनी कॉपी पर अपनी हैण्ड राइटिंग में लिखे किसी नोट को पढ़ नहीं पाते हैं. वैसे एक बात तो है, अच्छी हैण्ड राइटिंग लोगों को बहुत आकर्षित करती है.

हम इस आर्टिकल में आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें, जिसमें लोगों की बेहद खूबसूरत हैण्ड राइटिंग है. आपको पहले ही बता देना चाहते हैं कि इनमें से कोई भी प्रिंटेड नहीं है. अब देखिये ज़रा इन तस्वीरों को.

ग़ज़ब की खूबसूरती है वाह!

लगता है उंगलियों में प्रिंटर है.

ये कॉफ़ी मग पर हाथ से लिखा गया है.

आपको पता है कि यहां Minimum लिखा है.

इस नोट्स से तो लड़के रात भर पढ़ लेंगे.

लिखने वाले के हाथों में कालरूपी जादू है.

इससे परफेक्ट पांच लिखा हुआ आपने कहीं नहीं देखा होगा.

और ये लगा एकदम परफेक्ट टिक.

अगर इस हैण्ड राइटिंग में गाली भी लिख दी जाये तो लोग पढ़ेंगे.

आख़िर कोई कैसा इतना प्यारा लिख सकता है?

इस हैण्ड राइटिंग को देख कर ही टीचर A+ दे देगा.

बस कलम से नहीं, चाक से भी लिख कर दिल जीता जा सकता है.

देखिये कितनी ख़ूबसूरती से Y लिखा हुआ है.

कलम इनके हाथों में गर्व महसूस करती होगी.

दुनिया का सबसे खूबसूरत हस्ताक्षर.

काश हमें भी ऐसा टीचर मिल जाता.

ये अजीब तो है पर खूबसूरत भी है.

ऐसी काम की लिस्ट मिले तो कोई आलस नहीं करेगा.

ये हुबहू एक जैसी है, कहीं कोई बदलाव नहीं.

विश्वास कीजिये ये कॉपी-किताब नहीं है.

और अंत में ये रही दिल को छू जाने वाली लिखावट.

बताइए एक ये लोग हैं, जिनकी कलम से मोती झड़ते हैं और एक हम जैसे लोग होते हैं, जिनका खुद का लिखा कभी खुद को ही समझ नहीं आता. टीचर हमारी कॉपी देख कर जो उपमाएं देते थे, उसे सबके सामने बताने में भी शर्म आती है. खैर, अच्छी हैण्ड राइटिंग में आप अपने दुशमन को भी कुछ लिख कर देंगे तो वो माफ कर देगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं