सबकी चाहत होती है कि उसकी हैण्ड राइटिंग इतनी सुन्दर हो कि लोग तारीफ़ करें. लाख मेहनत करके भी कुछ लोग डॉक्टर की तरह ही लिख पाते हैं, जबकि कुछ लोगों के हाथों में न जाने क्या जादू होता है कि कलम उठाते ही काग़ज पर मोतियां बरसाने लगते हैं. मेरे कुछ दोस्त तो अपनी कॉपी पर अपनी हैण्ड राइटिंग में लिखे किसी नोट को पढ़ नहीं पाते हैं. वैसे एक बात तो है, अच्छी हैण्ड राइटिंग लोगों को बहुत आकर्षित करती है.
हम इस आर्टिकल में आपको दिखाने जा रहे हैं कुछ ऐसी ही तस्वीरें, जिसमें लोगों की बेहद खूबसूरत हैण्ड राइटिंग है. आपको पहले ही बता देना चाहते हैं कि इनमें से कोई भी प्रिंटेड नहीं है. अब देखिये ज़रा इन तस्वीरों को.
ग़ज़ब की खूबसूरती है वाह!
लगता है उंगलियों में प्रिंटर है.
ये कॉफ़ी मग पर हाथ से लिखा गया है.
आपको पता है कि यहां Minimum लिखा है.
इस नोट्स से तो लड़के रात भर पढ़ लेंगे.
लिखने वाले के हाथों में कालरूपी जादू है.
इससे परफेक्ट पांच लिखा हुआ आपने कहीं नहीं देखा होगा.
और ये लगा एकदम परफेक्ट टिक.
अगर इस हैण्ड राइटिंग में गाली भी लिख दी जाये तो लोग पढ़ेंगे.
आख़िर कोई कैसा इतना प्यारा लिख सकता है?
इस हैण्ड राइटिंग को देख कर ही टीचर A+ दे देगा.
बस कलम से नहीं, चाक से भी लिख कर दिल जीता जा सकता है.
देखिये कितनी ख़ूबसूरती से Y लिखा हुआ है.
कलम इनके हाथों में गर्व महसूस करती होगी.
दुनिया का सबसे खूबसूरत हस्ताक्षर.
काश हमें भी ऐसा टीचर मिल जाता.
ये अजीब तो है पर खूबसूरत भी है.
ऐसी काम की लिस्ट मिले तो कोई आलस नहीं करेगा.
ये हुबहू एक जैसी है, कहीं कोई बदलाव नहीं.
विश्वास कीजिये ये कॉपी-किताब नहीं है.
और अंत में ये रही दिल को छू जाने वाली लिखावट.
बताइए एक ये लोग हैं, जिनकी कलम से मोती झड़ते हैं और एक हम जैसे लोग होते हैं, जिनका खुद का लिखा कभी खुद को ही समझ नहीं आता. टीचर हमारी कॉपी देख कर जो उपमाएं देते थे, उसे सबके सामने बताने में भी शर्म आती है. खैर, अच्छी हैण्ड राइटिंग में आप अपने दुशमन को भी कुछ लिख कर देंगे तो वो माफ कर देगा.