बेहद ख़ूबसूरत था वो नज़ारा, जब रात के अंधेरे में न्यूज़ीलैंड के आसमान में फैली रंग-बिरंगी रौशनी

Rashi Sharma

आसमान में आपने जगमगाते तारों और चांद की चांदनी तो देखी होगी. रात में खुले आसमान के नीचे लेट कर तारों को देखना और उस नीली चादर पर टिमटिमाते सितारे कितने सुन्दर लगते हैं, इसको कई लोगों ने व्यक्त किया है. लेकिन ज़रा सोचिये अगर आसमान में रंग-बिरंगी रौशनी दिखाई दे तो वो नज़ारा कैसा होगा? इसमें कोई दोराय नहीं है कि वो नज़ारा बेहद ही खूबसूरत होगा.

ऐसा ही नज़ारा पिछले महीने न्यूज़ीलैंड में रहने वाले लोगों को देखने को मिला. जब वहां के आसमान में रंग-बिरंगी रौशनी फ़ैल गई. वहां के लोगों ने Southern Lights या The Aurora Australis की ख़ूबसूरत लाइटिंग का अनुभव किया. ये नज़ारा ऐसा था मानो एक चित्रकार ने अपने कैनवास पर एक साथ कई रंगों को बिखरे दिया हो. रात में आसमान पर लाल, नीली, पीली, गुलाबी, हरी रौशनी बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थी. कोई भी इसकी कल्पना कर सकता है कि कितना मनमोहक दृश्य होगा, क्योंकि इसे साक्षात देखना किसी सपने से कम नहीं है.

ये नज़ारा न्यूज़ीलैंड में स्थित Wellington, Christchurch, rural Canterbury और Central Otago में दिखाई दिया. ऐसा नहीं है कि न्यूज़ीलैंड पहली बार Southern Lights के मनमोह लेने वाले इस दृश्य का गवाह बना है. कुछ समय पहले भी न्यूज़ीलैंड और तस्मानिया और साउथ ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में लोगो ने ऐसा ही नज़ारा देखा था.

कुछ अध्ययनों के अनुसार, ये घटना एक भू-चुंबकीय तूफ़ान, जो सूरज की सतह में एक बड़े छेद का परिणाम था, के कारण हुई थी.

वहां के लोगों ने इसका अनुभव साक्षात किया, लेकिन हम आपके लिए फिलहाल इस अविश्वसनीय मंज़र की कुछ तस्वीरें लेकर आये हैं.

Source: indiatimes

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं