ड्रोन कैमरे से ली गईं ये 20 तस्वीरें, एक अलग कोने से दुनिया दिखाती हैं

Kundan Kumar

वो कहते है न कि ऊपर-ऊपर से तो सब कुछ अच्छा ही दिखता है, सही कहते है. ये सिर्फ़ कोई मुहावरा नहीं है. हम ड्रोन कैमरा द्वारा ली गई कुछ तस्वीरों को दिखा रहे हैं. ये तमाम फ़ोटो एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का हिस्सा थी. स्काइपिक्सल वेबसाइट द्वारा करवाई गई इस प्रतियोगिता में कुल 27,000 तस्वीरों को भेजा गया था. ये प्रतियोगिता तीन वर्गों में बंटी हुई थी, 360, ब्यूटी और ड्रोन इन यूज़.

इस तस्वीर को प्रोफ़ेशनल ब्यूटी श्रेणी में दूसरा स्थान मिला था. इस तस्वीर को खींचने वाला ड्रोन से सेल्फ़ी ले रहा है.

ऐसा लग रहा है किसी ने बड़ी खूबसूरती से पहाड़ को हरे रंग में रंग दिया हो.

ये रंग बसंत है.

वैसे तो यहां नदी बर्फ़ में तब्दील हो गई है लेकिन देखने में ऐसा लग रहा है जैसे किसी ने फ़लक पर कलाकारी की है.

ठंड में लोग इतनी हिम्मत जुटा कैसे लेते हैं?

आसमान पर पुल बांध दिया हो किसी ने.

किसी ने रेत में अपना रंग घोल दिया है.

इस तस्वीर को ‘ड्रोन इन यूज़’ श्रेणी में प्रथम पुरस्कार मिला था.

‘मीट द फैंटम’ है इस तस्वीर का नाम.

ये कोई प्लेन न,हीं बल्की खुद ड्रोन ही है.

अ हैप्पी मॉर्निंग.

सागर का दिल है ये.

ये एक रहस्यमयी दुनिया है.

पहाड़ आसमान को छूने चला है.

ये नज़ारे आखों को नसीब कहां!

ये रंग शहर की भाग-दौड़ का है.

कुछ लोग सफ़र में हैं और पीछे छोड़े जा रहा है पदचिन्हों के सबूत.

एक रास्ता इंद्रधनुष से भी हो कर गुज़रता है.

इस तस्वीर को ग्रैंड प्राइज़ दिया गया. इसके मायने आप खुद ढूंढिए.

अब आसमानों में परिंदे कम उड़ा करते हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं