इंसानों की तरह एक-दूसरे को सहारा देते पेंगुइन्स की ये फ़ोटो देख आप भी अपना सारा दर्द भुल जाएंगे

J P Gupta

मुश्किल हालातों में क्यूट एनिमल्स की तस्वीरें देख कर मन को सुकून मिलता है. ख़ासकर उस वक़्त जब हम ख़ुद को इस दुनिया में अकेला महसूस करते हैं. ऐसे में जानवरों की प्यारी और मनमोहक अदाएं हमारा मन जीत लेती हैं और हमें हिम्मत न हारने की प्रेरणा भी देती हैं. ऐसे ही क्यूट दिखने वाले एक जोड़े से आज हम आपको मिलवाएंगे, जो Penguins का है.

Penguins का ये जोड़ा मुश्किल समय में एक-दूसरे का भरपूर साथ दे रहा है. ये एक-दूसरे को संबल देते हुए बड़े ही प्यार से आकाश को निहार रहे हैं, जैसे कोई इंसान प्यार से किसी को गले लगाता है, या उसे सहानुभूति देता है.

इस जोड़े की तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के एक फ़ोटोग्राफ़र Tobias Baumgaertner ने खींची है. उन्होंने इनकी स्टोरी तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इनकी स्टोरी के बारे में जानकर आप भी इस जोड़े के कायल हो जाएंगे. दरअसल, जोड़े में जो Penguin हैं, उनके दोनों के पार्टनर मर चुके हैं. Penguin ऐसा जानवर है जो पूरी ज़िंदगी एक ही पार्टनर के साथ अपना जीवन बिताता है.

पर इन दोनों ने एक-दूसरे का सहारा दिया. इनमें से एक मादा और एक नर है. ये दोनों जिस तरह से एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं उससे ये एहसास होता है कि इंसानों और जानवरों में मामूली सा ही फ़र्क है. हम जब उदास होते हैं तो हम भी किसी को गले लगा कर ख़ुद को हलका महसूस करते हैं. जैसा ये कर रहे हैं. 

इस तस्वीर को खींचने के लिए Tobias को काफ़ी मेहनत करनी पड़ी थी. उन्होंने इन पेंगुइन के इस इमोशनल मोमेंट को कैप्चर करने के लिए पूरे तीन रातें लगाई हैं. तब जाकर ये शानदार फ़ोटो क्लिक हुई है. इस दौरान उन्हें ये भी ख़्याल रखना था कि वो इन्हें डिस्टर्ब न करें. यही नहीं उन्हें आर्टिफ़िशियल लाइट भी न करने की सलाह दी गई थी. क्योंकि अगर वो ऐसा करते तो ये वहां से भाग जाते.

आप कितने ही बुरे हालातों से क्यों न गुज़र रहे हों, इन पेंगुइन्स की ये तस्वीर देख कर आपके अंदर भी उम्मीद की एक किरण ज़रूर जागी होगी. 

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं