बियर पीते-पीते योगा करना कैसा होगा? सोचिए नहीं, ऑस्ट्रेलिया और जर्मनी में इसकी शुरुआत हो चुकी है

Jayant

बियर पीने वाला ही बता सकता है, कि ठंडी बियर की क्या कीमत होती है. एक घूंट ठंडी बियर पूरे दिन की थकान चुटकियों में गायब कर देती है. हेल्थ पर ध्यान देने वाले लोग इस बात को नकार सकते थे. लेकिन अब नहीं, क्योंकि अब बियर आपके हेल्थ बेहतर करने का काम करेगी.

mashable

ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी जैसे देशों में इसकी शुरूआत हो चुकी है. यहां योग को बियर पीते-पीते किया जा रहा है. विज्ञान कहता है कि बियर पीने से आपका दिमाग और शरीर बेहतर रूप से काम करता है. वहीं योगा भी आपके शरीर और दिमाग के लिए बेहतरीन है. ऐसे में दोनों का मिलन हर शख़्स के लिए लाभदायक हो रहा है.

dallasobserver

ऑस्ट्रेलिया के योग गुरू, Jhula ने इसकी शुरुआत की. Jhula बताते हैं कि बियर और योग, दोनों ही ध्यान केंद्रित करने में सहायक हैं. ऐसे में बियर के साथ योग एक अच्छा विकल्प है, ज़िंदगी की थकान को दूर रखने के लिए.

rootsrated

ऑस्ट्रेलिया में इसे बढ़ावा देने के लिए दो स्पेशल सेशन चलाए जा रहे हैं. इस सेशन में एक स्पेशल योगासन सिखाया जा रहा है, जिसे ‘Beer Meets Asana’ का नाम दिया गया है. इस योगा से बियर पीने वालों को सेहत की तरफ़ ध्यान देने के लिए कहा जाता है, वो भी बिना बियर छोड़े.

Feature Image Source: mashable

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं