ट्रैवलिंग का नया चलन है ‘Beg Packing’, भीख मांगो और उन पैसों से घूमने जाओ

Akanksha Tiwari

टैवल करना तो हर किसी को अच्छा लगता है. तमाम लोग दुनिया की अलग-अलग जगहों पर घूमने के लिए साल भर सेव भी करते हैं. मध्यवर्गीय परिवार की महिलाएं इसके लिए साल भर अपने खर्चों में कटौती करती हैं, तो कुछ यंगस्टर्स अपनी पॉकेट मनी बचाकर साल के अंत में अपने डेस्टिनेशन टूर का सपना सच कर पाते हैं.

लेकिन जहां एक ओर, लोग इतनी मेहनत कर के, अपनी पंसदीदा जगह जाने की तैयारी करते हैं, वहीं दुनिया में कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जिन्हें घूमने-फिरने के लिए ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं होती. बैग पैक किया और निकल पड़े दुनिया की सैर पर.

आजकल ट्रैवलिंग का एक अनोखा चलन चला है. कुछ यंगस्टर्स एक अनोखे अंदाज़ में भीख मांगकर टैवलिंग का शौक पूरा कर रहे हैं. इस कॉन्सेप्ट को Beg Packing कहा जा रहा है.

दक्षिण-पूर्व एशिया में कुछ विदेशी पर्यटक यात्रा के लिए धन एकत्रित करने में जुटे हैं. इन विदेशी पर्यटकों को मलेशिया, Hong Kong, थाईलैंड और सिंगापुर की सड़कों पर भीख मांगते हुए देखा गया था. ये दृश्य देखने के बाद स्थानीय निवासी स्तब्ध रह गए.

पहली तस्वीर में आप देख सकते हैं, कि एक नौजवान जोड़ा जो कि ज़मीन पर बैठा हुआ है, उसने कार्डबोर्ड पर लिखा हुआ है, कि ‘दुनिया भर में हमारी यात्रा का समर्थन करें’.

वहीं दूसरी तस्वीर में एक लड़का पियानो बजा रहा है, तो उसकी पार्टनर गिटार. ये दोनों इस कला के ज़रिए लोगों को इशारा कर ये कह रहे हैं, कि कार्डबोर्ड की तरफ़ देखें और यात्रा के समर्थन में पैसे दें.

इन युवाओं को देखकर ऐसा बिल्कुल नहीं लगता, कि इन्हें पैसों की सख़्त ज़रूरत होगी. ख़ास कर, जब इनके पास मंहगे म्यूज़िक Instruments हों.

ये तस्वीरें Hong Kong की हैं. Gal-Dem वेबसाइट पर Rama Kulkarni द्वारा पोस्ट की गई थी.

राजनीतिक अर्थशास्त्र और लिंग अध्ययन का अध्ययन कर चुकी, मलेशियाई महिला Louisa का कहना है कि, ऐसे लोग नॉर्मल इंसानों की तरह नहीं सोचते. ये आध्यात्मिक खोज के लिए दुनिया की अलग-अगल जगहों पर घूमना चाहते हैं.

Source : observers

Feature Image Source : sevendiary

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं