Science Capital बेंगलुरु अब सिर्फ़ टेक्नोलॉजी के लिए ही नहीं, बल्कि काले जादू के लिए जानी जाने लगी है

Jayant

बेंगलुरु का नाम सुनते ही हम सब के दिमाग में ऊंची-ऊंची इमारतें और सॉफ्टवेयर कंपनीज़ के ऑफ़िस ही आते हैं. लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इस IT City के पीछे एक काला सच छिपा है. जी हां, एक ऐसा काला सच जिसे सुन कर आपको वहां जाने से डर लगेगा.

बेंगलुरु इस वक़्त देश का काले जादू का गढ़ बना हुआ है. कुछ लोग यहां अपनी वेबसाइट बना कर काले जादू का काम कर रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि काले जादू के लिए सिर्फ़ बेंगलुरु के लोग ही नहीं. बल्कि पूरे देश से लोग उन्हें सम्पर्क कर रहे हैं.

metaphysics

इस काम के लिए रेट कार्ड भी बना हुआ है, जो 500 से शुरू हो कर लाखों तक जाता है. काले जादू को करने वाले एक शख़्स ने बताया कि वो इस काम को करीब 30 सालों से कर रहा है. उसके शहर में दो ऑफ़िस हैं, जो सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक काम करते हैं. अगर किसी को ऑफ़िस नहीं आना, तो वो पूरी डिटेल उनके मोबाइल पर मेसेज कर सकते हैं या फिर उन्हें Mail भी कर सकते हैं.

metaphysics

वहीं एक और काला जादू करने वाले ने बताया कि वो इस काम को 40 साल से कर रहा है और इन सालों में उसने नेताओं और कई बड़े बिजनेस मेन्स के लिए भी काम किया है.

loveblackmagicvashikaran

इन दोनों ने माना कि उनके पास लोग सबसे ज़्यादा वशिकरण के लिए आते हैं. साथ ही कई लोगों ने खुद को इसका भुक्तभोगी भी बताया है.

देश के विज्ञान शहर के नाम से जाना जाने वाला बेंगलुरु इस तरह की चीज़ों में भी काफ़ी आगे है और हैरान करने वाली बात ये है कि काले जादू के लिए लोग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका उपयोग भी कर रहे हैं. ये सुन कर थोड़ा अजीब लग रहा होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं