बेंगलुरु में रेंट पर ‘अपार्टमेंट’ लेने की स्थिति पर इस ट्विटर यूज़र ने ली चुटकी, देखकर आप भी रिलेट करोगे

Vidushi

Bengaluru Rent Apartment Satire : जब मार्केट में हाई डिमांड और लो सप्लाई हो, तब लोगों के लिए मुश्किलें बढ़ने लगती है. उदाहरण के तौर पर बेंगलुरु को ही ले लीजिए, यहां अपने बजट में एक रेंटल स्पेस अगर ढूंढनी हो, तो एड़ी चोटी का ज़ोर लगाना पड़ता है. यहां के लोगों के लिए ये काम किसी बड़ी कंपनी में इंटरव्यू क्रैक करने से भी ज़्यादा मुश्किल प्रतीत होता है.

हाल ही में, एक व्यक्ति ने बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट की तस्वीर शेयर कर बेंगलुरु में रेंटल स्पेस को लेकर मारामारी की स्थिति पर चुटकी ली है. हालांकि, इस पोस्ट में एक कैच है, लेकिन नेटीजंस पूरी तरह आश्वस्त थे कि ये किराए पर लिया गया कमरा ही है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.   

ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में बोर हो रहे ये बच्चे सड़कों पर बेच रहे नींबू पानी, डिस्काउंट स्कीम देख लोग हैरान

ट्विटर यूज़र ने शेयर की अपार्टमेंट की तस्वीर

दरअसल, हाल ही में मंथन गुप्ता नाम के एक ट्विटर यूज़र ने एक बेहद ही छोटे कमरे की तस्वीर शेयर की, जिसमें सिर्फ़ एक व्यक्ति के पैर रखने की जगह भी बमुश्किल ही होगी. इस जगह में एक बेड के बगल में छोटा सा वॉश बेसिन भी है. इसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “आख़िरकार मुझे बेंगलुरु में एक फुल फर्निश किया हुआ कमरा मिल गया. 24*7 घंटे सुरक्षा और गेटेड सिक्योरिटी.” हालांकि, इस पोस्ट में एक व्यंग्य छिपा हुआ है, जो हम आपको आखिर में बताएंगे.

लोगों ने दिए कई तरह के रिएक्शन्स

इस पोस्ट पर कुछ नेटीजंस ने इसे जहां वो रह रहे थे, उस जगह से बेहतर बताया. वहीं, कुछ यूज़र्स बोले कि उन्हें इतने साइज़ का कमरा पाने के लिए भी काफ़ी मेहनत करनी पड़ेगी. आइए आपको यूज़र्स के रिएक्शन के बारे में बताते हैं.

हालांकि, आपको बता दें कि ये तस्वीर बेंगलुरु के किसी अपार्टमेंट की नहीं है, बल्कि एक जेल की सेल की है. लेकिन बेंगलुरु में रेंटल अपार्टमेंट को लेकर चल रही मारामारी के चलते लोग इस तस्वीर पर यकीन भी कर बैठे हैं.  

आपको ये भी पसंद आएगा
थिएटर में फ़िल्म Jawan देखते-देखते लैपटॉप पर काम करता दिखा शख्स, लोग बोले ‘डेडलाइन होगी’
37 साल बाद ऑटो ड्राइवर ने फिर से शुरू की पढ़ाई, वाक़ई- ‘नयी शुरुआत की कोई उम्र नहीं होती’
एक कंपनी के CEO ने बेंगलुरु में आधा KM की राइड के लिए दिए 100 रुपये, तो ट्विटर पर बहस शुरू हो गई
बेंगलुरु: 5 घंटे में 40 रुपए कमाने पर ऑटोचालक के रोने का पूरा मामला समझिए, जिसपर उबल पड़ी है जनता
इंटरनेट पर वायरल हो रहे LED लाइट्स, कुशन और टेबलेट जैसी सुविधाओं वाले ऑटो की लोग कर रहे हैं तारीफ़
इस ट्विटर यूज़र ने कहा कि IPL देखना समय की बर्बादी है, लोग बोले- ‘भाई जीने दो सबको’