शादी की बात आते ही मन में कई तरह के ख्याल आने लगते हैं. मसलन जीवनसाथी कैसा होगा, विचार मेल खाएंगे या नहीं, एक दूसरे को समझ पाएंगे या नहीं, उसका भूतकाल (पास्ट) कैसा होगा वगैहरा-वगैहरा. पर यदि आप ऐसे इंसान से शादी कर लें जो आपको पहले से जानता हो तो क्या होता है? उसके क्या लाभ हैं, जानिए-
1. आपको शादी के बाद कोई ऐसा सरप्राइज़ नहीं मिलता, जो कि आपको परेशान कर दे या आपके पेरेंट्स की चिंता बढ़ा दे. मतलब शादी से पहले कुछ छिपा नहीं रहता.
2. शादी के बाद ज़िन्दगी फूलों की सेज तो कभी नहीं बनती, मगर जब आप एक-दूसरे को जानते हैं तो कांटों भरी राह पर चलना कुछ आसान जरूर हो जाता है.
3. शादी विश्वास का बंधन है और जब आप अपने दोस्त से ब्याह रचाते हैं तो विश्वास पहले से ही होता है.
4. आप अपने पार्टनर की पसंद के बारे में पहले से ही जानते हैं. आपको पता रहता है कि उसे क्या पसंद है और क्या नहीं.
5. कई बार शादी के बाद जब बीता हुआ समय सामने आता है तो शादीशुदा जिंदगी तबाह हो जाती है. मगर आप दोनों का बीता हुआ समय मतलब पास्ट एक-जैसा ही होता है तो गाड़ी स्मूद चलती है.
6. आपका बेस्ट फ्रेंड जो कि आपका जीवनसाथी बनता है, वही आपके साथ खुलकर हंसी मजाक कर सकता है, कोई दूसरा नहीं.
7. आप पहले से ही एक-दूसरे के पसंदीदा म्यूज़िक, मूवीज और ड्रिंक्स के बारे में जानते हैं. तो आपको पूछने की जरूरत नहीं रहती.
8. आप कभी ये महसूस नहीं करते कि आपने अपने जीवनसाथी को नीचा दिखा दिया, क्योंकि आप एक दूसरे की चिंताओं को अच्छे-से समझते हैं.
9. आपको सब पता होता है कि आपका जीवनसाथी कब कैसा व्यवहार करेगा और उससे कैसे निपटना है.
10. एक समय होता है जब आप बेहद सुंदर दिखते हैं मगर आपका बेस्ट फ्रेंड जो आपका जीवनसाथी बनता है, वह आपको तब भी प्यार करता है जब आप सुंदर नहीं रहते.
11. तब आपको कभी ऐसा महसूस नहीं होता कि आप घर पर नहीं हैं, क्योंकि आपका जीवनसाथी घर पर है.
12. फिर चाहे आप कितने भी क्रेज़ी सपने देखो, आपका पार्टनर आपको रोकता या टोकता नहीं है. वह हमेशा आपकी मदद करता है.
13. जिंदगी में बहुत सारी ऐसी स्थितियां आती हैं, जिसका मज़ा केवल आप तभी ले सकते हैं, जब आपका बेस्ट फ्रेंड आपके साथ हो. तो ऐसे मोमेंट आप मिस नहीं करेंगे.
14. आपका जीवनसाथी आपकी आलोचना करता है और वह आपसे ये भी उम्मीद रखता है कि आप ग़लत नहीं समझोगे.
15. जैसे-जैसे आपकी जिंदगी बीत रही होती है, आपकी दोस्ती भी गहरी होती जाती है.
All gifs sourced from here.