भारत की ये 15 Panoramic तस्वीरें आपको इस देश की ख़ूबसूरती पर इतराने का पूरा मौका देंगी

Kundan Kumar

भारत की चौहदी में ऐसी बहुत-सी चीज़ें समाई हुई हैं, जिसका कहीं और दिखना मुमकीन नहीं. भारत ख़ुद में एक विश्व है. यहां रेगिस्तान भी है, तो सागर भी. बर्फ़ीले पहाड़ भी हैं, तो गंगा की सभ्यता भी. एक घुमक्कड़ के लिए इससे बेहतर कोई देश नहीं हो सकता.

Panoramic Shot से खींची गईं ये तस्वीरें भारत की ख़ूबसूरती को बड़े पटल पर दिखाती हैं. इन तस्वीरों को देख कर ऐसा लगता है जैसे इनकी सुंदरता में थोड़ी चौड़ाई जोड़ दी गई है.

ताजमहल, आगरा

वैश्विक धरोहर और मोहब्बत की निशानी ताजमहल. विश्व में ये भारत की पहचान बन चुकी है. ताजमहल से डूबते सूरज को देखने की अनुभूति जैसी दूजी कोई चीज़ नहीं.

Stock Kangri, लद्दाख

कहा जाता है कि पहाड़ की विशालता चोटी से ही देखी जा सकती है. लेकिन तस्वीर बता रही है कि एक अच्छा कैमरा भी पहाड़ की विशालता को क़ैद कर सकता है.

पोर्ट ब्लेयर, अंडमान निकोबार द्वीप समूह

समुद्र की गोद में बैठा ये छोटा-सा द्वीप एक अच्छे फ़ोटोग्राफ़र के लिए स्वर्ग से कम नहीं है.

चारमीनार, हैदराबाद

भारत का मशहूर शहर हैदराबाद. तहज़ीब, खान-पान और चारमीनार के लिए जाना जाता. ये अकेली तस्वीर हैदरबाद और चारमीनार को एक साथ दिखाने में सफ़ल हुई है.

नोहकलिकइ झरना, चेरापूंजी

1,115 फ़ीट की ऊंचाई से गिरने वाला ये झरना भारत का सबसे ऊंचा झरना है. यहां देखने के लिए कई नज़ारे मौजदू हैं.

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर

यहां प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. स्वर्ण मंदिर एक पवित्र स्थल है. भीड़ के कारण एक अच्छी तस्वीर खींचना टेढ़ी खीर है.

मरीन ड्राइव, मुंबई

नीले समंद्र के किनारे बसा ये सपनों का शहर. मुंबई को महसूस करना है, तो रात में यहां की सड़कों पर घूमने निकल जाओ. क्या पता आपको भी ऐसी कोई तस्वीर मिल जाए.

हावड़ा ब्रिज, कोलकाता

कोलकाता की पहचान बन चुका ये पुल. कोलकाता से जुड़ी कोई भी हिन्दी फ़िल्म उठा कर देख लीजिए. आपको हावड़ा पुल देखने को मिल ही जाएगा.

Pangong Tso, लद्दाख

तस्वीरों की बात हो और लाद्दाख का ज़िक्र भी न हो, भला ऐसा हो सकता है? मालूम पड़ता है जैसे इस जगह को किसी चित्रकार ने बनाया है.

डल झील, कश्मीर

कश्मीर का गहना. जब नीला आसमान इस झील में उतरता है, तो इसकी ख़ूबसूरती किसी दुल्हन जैसी होती है.

थार मरुस्थल

यहां समय भी रुक जाता है. उड़ती रेत को आप सोना भी समझ सकते हैं और मौत भी.

अंबर पैलेस, जयपुर

इसकी ख़ूबसूरती पर्यटकों को अपनी ओर खींचने की क्षमता रखती है. राजपुताना शैली में बना ये महल भारत की अमुल्य धरोहर है.

कच्छ का रण, गुजरात

नमक की चादर ओढ़े ज़मीन का ये टुकड़ा चांदनी रात में अपनी ख़ूबसूरती के चरम पर होता है. मेरी न मानें, इस तस्वीर को देखें.

दशाश्वमेध घाट

बनारस का ये घाट अग्नी पूजा के लिए जाना जाता है. सनातन धर्म में बनारस के घाट ख़ास महत्व रखते है.

अजमेर शरीफ़, अजमेर

मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से सभी धर्मों की श्रद्धा जुड़ी हुई है. दूर-दूर से यहां लोग चादर चढ़ाने आते हैं.

भारत के किसी भी कोने में चले जाइए. एक कैमरा ज़रूर ले जाइएगा. वरना बाद में अफ़सोस होगा.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं