अकसर आपने तस्वीरों की खूबसूरती में तकनीक की मिलावट देखी होगी… फ़ोटोशॉप से किसी भी आम तस्वीर को ख़ास बनाया जा सकता है. लेकिन हम आपको कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाते हैं जिसमें तकनीक की नहीं, बल्कि फ़ोटोग्राफ़र की करामात है. इन तस्वीरों को देख कर आप ज़रूर एक बार इन्हें खींचने वाले को शुक्रिया कहेंगे, जिसकी वजह से प्रकृति को ऐसे भी देखने का मौका मिला.