सुपर स्नो मून ने क्या-क्या रंग दिखाए, उसी को तस्वीरों के ज़रिए पेश कर रहे हैं हम

J P Gupta

दुनिया ने इस साल के सबसे बड़े और चमकदार चांद के दर्शन किए. इसे पूरी दुनिया में सुपर स्नो मून के नाम से जाना जाता है. वैज्ञानिकों के अनुसार ऐसा तब होता है, जब पूर्णिमा के दिन चांद धरती के काफ़ी करीब आ जाता है. इसके कारण चांद अपने आकार से बड़ा और चमकीला दिखाई देता है. 

लैटिन अमेरिका में फ़रवरी के महीने में बर्फ़ पड़ती है. इसलिए इस महीने में होने वाली पूर्णिमा को जब चांद धरती के करीब आ जाता है, तो उसे सुपर स्नो मून कहा जाता है. भारत समेत ये दुनिया के कई देशों में दिखाई दिया. अगर आपने ये मौका खो दिया तो कोई बात नहीं. आपके लिए सुपर स्नो मून की बेस्ट तस्वीरें छांटकर लाए हैं हम.

भारत

भारत में सुपर स्नो मून रात 9.30 बजे दिखाई दिया था. 

अमेरिका

सुपरमून के दिन चांद बर्फ़िला या यूं कहें कि दूधिया रंग का दिखाई देता है. 

पुर्तगाल

दुनियाभर के खगोल वैज्ञानिकों ने इस नज़ारे को देखने को बेताब थे. ताकी इस अनोखी घटना का अध्ययन कर सकें.

लंदन

खगोल वैज्ञानिकों के अनुसार अगला सुपर स्नो मून 2555 दिनों बाद दिखाई देगा. 

कज़ाख़स्तान 

हर संस्कृति में सुपर स्नो मून को अलग-अलग नाम से पुकारा जाता है. जैसे Storm Moon,Hunger Moon,Bone Moon आदि

ग्रीस

अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अनुसार, इस बार चांद सिर्फ़ 6 घंटे में ही अपनी कक्षा की परिधि तक पहुंचने पर पूर्ण हो गया था. 

न्यूयॉर्क

अमेरिका में सुपर स्नो मून मंगलवार सुबह 10.45 मिनट पर अपने पूरे शबाब में था. 

स्पेन

बेलारूस

Minnesota, United States

चांद का ये रूप आपको कैसा लगा, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं