इस प्रेम कहानी में दुनिया के साथ-साथ तस्वीरें बदली, बस नहीं बदली, तो एक प्यारी-सी Kiss

Sumit Gaur

कहते हैं कि इश्क़ और मुश्क छिपाये नहीं छुपता और यही इश्क़ यदि लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले चक्कर में पड़ जाए, तो बेचैनियां कुछ ज़्यादा ही बढ़ जाती हैं. जैसे अमेरिका के रॉब और फ़िलीपीन्स की रहने वाली जोली की कहानी ही ले लीजिये, जिनके प्यार के लिए 8 हज़ार किलोमीटर की दूरी भी दीवार नहीं बन पाई.

पहली बार मिलने के बाद ही रॉब और जोली एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए, पर दूरी की वजह से मिलने के लिए एक-दूसरे के देश आना सम्भव नहीं था. इसलिए दोनों दुनिया के अलग-अलग कोनों में मिले. अपनी इस मुलाक़ात को यादगार बनाने के लिए उन्होंने उस लम्हे को यादों में तस्वीरों के ज़रिये कैद कर लिया. जोली और रॉब की मुलाक़ात की ये तस्वीरें इतनी ख़ास थीं कि सोशल मीडिया ने भी जम कर प्यार दिया. आज हम आपके लिए लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप वाले इस कपल की कुछ तस्वीरें लेकर आये हैं, जिनमें ये दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में एक ही तरह से मिल कर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Boracay Island, फ़िलीपीन्स

सैन फ्रांसिस्को, अमेरिका

न्यूयॉर्क, अमेरिका

लिस्बन, पुर्तगाल

बार्सिलोना, स्पेन

Chocolate Hills, Bohol, फ़िलीपीन्स

Joshua Tree National Park, अमेरिका

मिलान, इटली

वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका

ग्रैंडफादर माउंटेन, अमेरिका

Monument Valley, अमेरिका

Kizhi, Russia

Walt Disney World, अमेरिका

Albuquerque, अमेरिका

Napa Valley, अमेरिका

St. Petersburg, रूस

आख़िरकार 3 साल रिलेशनशिप में रहने के बाद रॉब ने जोली को Moscow, रूस में प्रपोज़ किया.

इस बात से जोली भी कैसे भी इंकार करती और उन्होंने भी हां कर दी.

आखिर में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

इसके बाद दोनों ख़ुशी-ख़ुशी रहने लगे.

और हां, इनके प्यार में कोई कमी नहीं आई.

हमेशा के लिए एक-दूसरे के होने के बावजूद आज भी दोनों किस करना नहीं भूलते.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं