2 महीने में ही सैनिकों के लिए बनाए गए ‘भारत के वीर’ App को मिले 8 करोड़ रुपये. ये है सही देशभक्ति!

Sanchita Pathak

अप्रैल में ‘भारत के वीर’ नाम से वेबसाइट और App लॉन्च किया गया था. इस App और वेबसाइट के द्वारा देश के लिए शहीद हुए जवानों के परिवारों को आर्थिक सहायता दी जा सकती है.

लॉन्च होने के दो महीने के अंदर ही इस App के द्वारा लगभग 8 करोड़ रुपये जमा हो गए और इन पैसों को शहीदों के परिवारों तक पहुंचाया गया. देश के कई लोगों ने और कई Organisations ने इस वेबसाइट और App पर दान किया.

Bharat Ke Veer

इस App को गृह मंत्री राजनाथ सिंह और अभिनेता अक्षय कुमार ने लॉन्च किया था.

गौरतलब है कि ये App अक्षय कुमार की ही परिकल्पना थी. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वेबसाइट के द्वारा 7,93,90,858 रुपये जमा हुए.

राजनाथ सिंह ने एक वीडियो मैसेज जारी करते हुए देशवासियों की दरियादिली की सराहना की और ये भी कहा कि शहीदों की शहादत को सलाम करना हर देशवासी का धर्म है.

देश के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वालों का एहसान हम शायद ही कभी उतार पायें. तो क्यों न एकजुट होकर उनके परिवारों की सहायता की जाए?

Source: Scoop Whoop

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं