कांग्रेस ने ‘देखो-देखो कौन आया’ कह कर चुटकी ली, तो BJP ने ‘हिन्दुस्तान का शेर आया’ कह चुप करा दिया

Sumit Gaur

5 राज्यों में आये विधानसभा चुनाव के परिणामों ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक बड़े नेता के रूप में स्थापित किया है, जिनकी चमक के सामने विरोधियों की एक नहीं चल रही है. आलम ये हो गया है कि विपक्षी दल चाह कर भी प्रधानमंत्री का विरोध नहीं कर पा रहे.

अब जैसे राज्यसभा का ही हाल देखिये. कई दिनों तक चुनावों में व्यस्त रहने के बाद जब प्रधानमंत्री संसद पहुंचे, तो विरोधियों ने तंज कसते हुए ज़ोर से नारे लगाए, ‘देखो-देखो कौन आया’. उन्हें लगा कि ये नारे लगाकर वो मोदी जी पर चुटकी ले लेंगे, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया. उनके नारों के बदले बीजेपी सांसदों ने जवाब दिया, ‘भारत का मां शेर आया’. थोड़ी ही देर में विपक्षी अपने आप चुप हो गए.

ऐसा लगता है कि सड़क से संसद तक, कांग्रेस के लिए गंगा उल्टी बह रही है. इस बात पर एक ही लाइन याद आ रही है, ‘चौबे जी चले थे छब्बे बनने, दूबे जी बन कर लौटे.’

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं