कोविड- 19 पैंडमिक की वजह से बहुत से लोगों पर आर्थिक मार पड़ी है. इन लोगों में कलाकार भी शामिल हैं. स्थानीय और आदिवासी कलाकारों, हस्तशिल्पियों पर तो दोहरी मार पड़ी है.
ऐसे ही एक कलाकार, रेमंत कुमार मिश्रा की कलाकारी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. कोविड- 19 के दौर में रेमंत को भी दिक्कतें आ रही थीं, ऐसे में रेमंत ने अपनी कलाकारी मास्क पर उतारने का निर्णय लिया.
लेखक और एक्टिविस्ट अद्वैता काला ने भी रेमंत की कहानी शेयर की. काला ने बताया कि रेमंत एक मास्क के लिए सिर्फ़ 50 रुपये ले रहे हैं.
लोगों ने रेमंत से संपर्क न हो पाने की बात कही तो रेमंत ने ख़ुद ही जवाब दिया और कहा कि उन्हें 1 दिन में 300 फ़ोन तक आ रहे हैं.
रेमंत ने आख़िरकार ख़ुद ही ट्विटर पर बताया कि उन्हें मास्क बनाने में समय लगता है.
बहुत से लोगों ने रेमंत की तारीफ़ की-
आप रेमंत को यहां फ़ॉलो कर सकते हैं- @remantkumarmish