बिहार के कलाकार की हाथ से बनाई गई मधुबनी पेंटिंग वाले मास्क हुए वायरल. ख़रीदारों की लगी होड़

Sanchita Pathak

कोविड- 19 पैंडमिक की वजह से बहुत से लोगों पर आर्थिक मार पड़ी है. इन लोगों में कलाकार भी शामिल हैं. स्थानीय और आदिवासी कलाकारों, हस्तशिल्पियों पर तो दोहरी मार पड़ी है.


ऐसे लोगों की मदद के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं.   

Twitter

ऐसे ही एक कलाकार, रेमंत कुमार मिश्रा की कलाकारी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गईं. कोविड- 19 के दौर में रेमंत को भी दिक्कतें आ रही थीं, ऐसे में रेमंत ने अपनी कलाकारी मास्क पर उतारने का निर्णय लिया.


रेमंत खादी के 2, 3 लेयर वाले मास्क बनाते हैं और उन पर हाथ से मधुबनी पेंटिंग करते हैं. रेमंत अपनी पेंटिंग में प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करते हैं.   

लेखक और एक्टिविस्ट अद्वैता काला ने भी रेमंत की कहानी शेयर की. काला ने बताया कि रेमंत एक मास्क के लिए सिर्फ़ 50 रुपये ले रहे हैं.  

लोगों ने रेमंत से संपर्क न हो पाने की बात कही तो रेमंत ने ख़ुद ही जवाब दिया और कहा कि उन्हें 1 दिन में 300 फ़ोन तक आ रहे हैं. 

Twitter

रेमंत ने आख़िरकार ख़ुद ही ट्विटर पर बताया कि उन्हें मास्क बनाने में समय लगता है. 

बहुत से लोगों ने रेमंत की तारीफ़ की- 

आप रेमंत को यहां फ़ॉलो कर सकते हैं- @remantkumarmish

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं