10 घंटे पढ़ाई कर, बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में टॉपर बना हिमांशू, पिता हैं सब्ज़ी विक्रेता

Sanchita Pathak

मंगलवार को बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिणाम निकले. बोर्ड परीक्षा में 500 में 481 अंक यानी 96.20% लाकर टॉप किया है हिमांशू राज ने.


एक रिपोर्ट के अनुसार, हिमांशू रोहतास ज़िले के जनता हाई स्कूल का छात्र है.  

मुझे टॉप 5 में आने की आशा थी पर टॉप करने की उम्मीद नहीं थी. मुझे लग रहा है जैसे मैंने दुनिया जीत ली हो. 

-हिमांशू राज

Prabhat Khabar

Hindustan Times की रिपोर्ट के मुताबिक़, हिमांशू के पिता सुभाष सिंह, सब्ज़ी विक्रेता हैं और माता होममेकर. 


हिमांशू ने अपनी सफ़लता का श्रेय अपनी मेहनत को दिया. वो रोज़ाना 10 घंटे पढ़ाई करता.  

मेरे पिता और भाई-बहनों ने मुझे मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. मैं अच्छे से पढ़ाई कर सकूं इसलिए उन्होंने कई क़ुर्बानियां दीं  

-हिमांशू राज

हिमांशू का सॉफ़्टवेयर इंजीनियर बनने का सपना है और इसके लिए वो साइंस लेकर पढ़ाई करना चाहता है.


टॉप 10 विद्यार्थियों को बीएसईबी (बिहार स्टेट एग्ज़ामिनेशन बोर्ड)सम्मानित करेगी   

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं