बिहार का ये लड़का पायलट नहीं बन पाया, इसलिये उसने नैनो कार को ही हेलीकॉप्टर बना डाला

Akanksha Tiwari

हम भारतीयों को जुगाड़ में महारथ हासिल है. अगर कभी किसी चीज़ की कमी होती है, तो कुछ न कुछ कर उसका जुगाड़ निकाल ही लेते हैं. अब बिहार के मिथलेश प्रसाद को ही ले लीजिये. 24 साल के इस युवक ने अपने सपनों की उड़ान भरने के लिये नैनो कार को हैलीकॉप्टर में बदल दिया.  

vbox7

रिपोर्ट्स के अनुसार, मिथलेश बिहार के छपरा का रहने वाला है और वो बचपन से ही पायलट बनना चाहता था. पर ग़रीबी के कारण वो पायलट नहीं बन सका. इसके बाद उसने अपने सपने को सच करने की दूसरी तरकीब निकाली. इस तरकीब के चलते उसने नैनो कार को हैलीकॉप्टर में बदल दिया. हांलाकि, वो बात और है कि ये कार उड़ नहीं सकती, पर देखने में बिल्कुल हैलीकॉप्टर जैसी ही लगती है. 

youtube

इस वीडियो में आप मिथलेश की क्रिएटिविटी का नमूना देख सकते हैं: 

24 साल के इस लड़के की ये खोज पूरे गांव क्या देश के लोगों के लिये चर्चा का विषय बनी हुई है. मिथलेश ने 12वीं तक पढ़ाई करने के बाद गुजरात में भईयों के साथ पाइप फ़िटर का काम किया. बाकि उसके बाद उसने क्या कर दिखाया है ये अब आप जान ही चुके हैं. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं