शेयर बाज़ार के राजा, राजेश झुनझुनवाला ने खरीदा है मुंबई में एक घर, कीमत है सिर्फ़ 301 करोड़ रुपये

Jayant

कभी सोने की चिड़िया कहे जाने वाले इस देश में आज भी कुछ लोग दुनिया के अमीरों में गिने जाते हैं. फिर वो अंबानी ग्रुप हो या फिर टाटा. ये वो नाम हैं, जिन्हें दुनिया जानती है. लेकिन क्या आपने कभी राजेश झुनझुनवाला का नाम सुना है? जी हां, इनकी अमीरी के किस्से शायद आपने कम सुने हों, लेकिन ये ख़बर आपको इनकी अमीरी के पुख़्ता सुबूत दे देगी.

राजेश झुनझुनवाला को शेयर बाज़ारा का राजा कहा जाता है. हाल ही में झुनझुनवाला ने मुंबई में एक अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कीमत 301 करोड़ रुपये है.

ये एक पूरी बिल्डिंग है. लोग इस घर की तुलना मुकेश अंबानी के घर से भी कर रहे हैं. लेकिन एक ख़बर के अनुसार, राजेश इस बिल्डिंग को लेकर कुछ और ही सोचते हैं.

राजेश इस बिल्डिंग को खरीद कर इसमें रहना नहीं चाहते, बल्कि वो इसे तोड़ कर अपने लिए एक बंगला बनाना चाहते हैं और इस काम के सारे कागज़ात उन्होंने ज़रूरी अधिकारियों तक पहुंचा भी दिए हैं.

Reuters
YouTube

इस अपार्टमेंट के साथ-साथ, राजेश  के पास मुंबई में ही करीब 6 Sea-Facing अपार्टमेंट और हैं. अब इतनी संपत्ति है, तो सोचना ही पड़ेगा ही कि आखिर इस का क्या करें. ख़ैर, जो भी हो, राजेश झुनझनवाला जी के इस घर की कीमत ने अच्छे-अच्छे लोगों की नींद ज़रूर उड़ा दी होगी.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं