हां भई बिरयानी लवर्स! बिरयानी का कोर्स करवाने वाली इस यूनिवर्सिटी के बारे में सुना है?

Sumit Gaur

नॉनवेज खाने वालों के बीच बिरयानी एक ऐसी डिश है, जिसके लिए उनकी दीवानगी का आलम देखते ही बनता है. बिरयानी उन डिशेज़ में से एक है, जिसके रेस्टोरेंट आजमगढ़ से लेकर अमेरिका तक देखने को मिल जाते हैं. कहते हैं कि दुनिया में कई तरह की बिरयानी होती हैं और हर बिरयानी की अपनी अलग कहानी और अपना अलग इतिहास होता है.

hungryforever

ऐसे में यदि कोई बिरयानी बनाना सीखना चाहे, तो ये सोच कर ही उसके तोते उड़ जायेंगे कि उसे इसकी जानकारी अलग-अलग जगहों पर जा कर जुटानी होगी. ख़ैर इन सब का हल पकिस्तान में निकलता दिखाई दे रहा है, जहां एक बिरयानी यूनिवर्सिटी खोली गई है. सोशल मीडिया में ये बिरयानी यूनिवर्सिटी भी काफ़ी सुर्ख़ियां बटोर रही है.

biryaniuniversity

यूनिवर्सिटी की वेबसाइट के मुताबिक, यहां बिरयानी हिस्ट्री, बिरयानी फ़िलॉसफ़ी, बिरयानी साइंस जैसे कोर्स कराये जाते हैं. अगर आप भी बिरयानी की बारीकियां सिखना चाहते हैं, तो यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

अब ये यूनिवर्सिटी हक़ीक़त में है या कोई मज़ाक, इसका तो पता नहीं, पर वाकई ये आईडिया बड़ा ही मज़ेदार है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं