ये देखिये, खून भरी लेक! इसका राज़ जान कर आप चौंक जायेंगे

Ishan

रुकिए, रुकिए, घबराइये मत. इस लेक में कोई नरसंहार नहीं हुआ है. इस लेक का रंग सुर्ख़ लाल इसलिए हैं क्योंकि इसमें एक दुर्लभ प्रकार की एलगी गर्मी के मौसम में उग जाती है.

टर्की के अक्सारे शहर में तुज़ गोलू नाम की लेक है, जिसका रंग खून की तरह लाल है Dunaliella salina algae की वजह से इस लेक का रंग हर साल गुलाबी हो जाता है. और हां, ये एलगी हानिकारक नहीं है, लेकिन डॉक्टर्स इस पानी को पीने की हिदायत नहीं देते हैं.

हर साल गर्मियों में इस लेक का पानी धीरे-धीरे भाप बनने लगता है जिससे एलगी खाने वाले Planktons मर जाते हैं. इस वजह से एलगी गर्मी में मज़े से तब तक फलती-फूलती है, जब तक पूरा पानी सूख न जाए.

तुज़ गोलू दुनिया की सबसे बड़ी खारे पानी की लेक्स में से एक है और 580 वर्ग मील तक फैली है. लेकिन हैरत की बात ये है कि इस लेक का पानी सिर्फ़ 5-6 फ़ीट गहरा है. इसीलिए गर्मियों के मौसम में जब ये लेक सूख जाती है तब नमक के टीले यहां साफ़ नज़र आते हैं. अपने लाल रंग की वजह से बहुत से टूरिस्ट्स यहां आ कर फ़ोटो भी खिंचवाते हैं.

तो आप का भी मन है यहां जाने का? कमेंट करके बताओ.

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे