इधर देश भर में मनायी जा रही थी दीवाली, उधर महिलाएं ले रही थीं ‘नो ब्लाउज विद साड़ी’ चैलेंज

Akanksha Tiwari

बीते दिनों एक ओर जहां हर शख़्स दीवाली की तैयारियों में व्यस्त था, तो वहीं दूसरी ओर कई महिलाएं सोशल मीडिया धमाल मचा रही थी. सोशल मीडिया पर इन दिनों महिलाओं की बिना ब्लाउज साड़ी पहने तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

अरे-अरे कुछ ग़लत समझने की ज़रुरत नहीं है. दरअसल, ये एक ख़ास तरह का कैम्पेन है, जिसका नाम ‘No Blouse’ चैलेंज नाम दिया गया है. कमाल की बात ये है कि दुनियाभर की हजारों महिलाओं ने इस ख़ास चैलेंज को स्वीकार करते हुए, अपनी बिना ब्लाउज के साथ साड़ी पहनकर बेहद ख़ूबसूरत और मोहक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की.

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि तमाम महिलाएं बिना ब्लाउज के साथ अलग-अलग तरीकों से साड़ी पहन कर, दुनियाभर में अपने हुनर का प्रदर्शन कर रही हैं.

कैम्पेन में अपना योगदान देते हुए एक महिला ने इंस्टापर लिखा कि,’चलिए साड़ी की पवित्रता को बरकरार रखते हैं.’

ये चलैंज मुंबई में आयोजित साड़ी फेस्टिवल को समर्पित था, जो कि 30 सितबंर से लेकर 1 अक्टूबर तक चला था.

इस कैंपेन की चर्चा तब शुरू हुई, जब करीब दर्ज़न भर से अधिक महिलाओं ने अचानक इन तस्वीरों को शेयर करना शुरु किया.

इंस्टाग्राम पर saree.man के नाम से एक अकाउंट है, जिस पर अब तक बिना ब्लाउज के साड़ी पहनी महिलाओं की एक हज़ार से अधिक तस्वीरें पोस्ट की जा चुकी हैं.

महिलाएं जय साड़ी, बू ब्लाउज हैशटैग से भी फोटो शेयर कर रही हैं.

इस चैलेंज के ज़रिए महिलओं ने साड़ी बांधने के क्रिएटिव तरीकों के बारे में बताया.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं