मां तो बस मां होती है, तभी तो अपने मरे हुए बच्चे को ख़ुद से चिपकाए हुए समुद्र में घूमती रही Whale

Syed Nabeel Hasan

BBC के नेटवर्क चैनल्स पर प्रसारित होने वाले मशहूर शो ‘ब्लू प्लैनेट II’ का लेटस्ट एपिसोड देख कर, बहुत से दर्शक भावुक हो गए. इस एपिसोड में एक पायलट व्हेल को अपने मृत बच्चे के साथ सागर में घुमते हुए फ़िल्माया गया है. ये व्हेल अपने नवजात शिशु को कई दिन से ऐसे ही अपने साथ लिए लिए घूम रही थी और उसको छोड़ने के लिए बिलकुल तैयार नहीं थी.

बीते रविवार के इस एपिसोड के माध्यम से, शो के नरेटर 91 वर्षीय David Attenborough समुद्र में बढ़ते प्रदुषण से होने वाले ख़तरों की चेतावनी दे रहे हैं. वो दर्शकों को ये भी बताते हैं कि इस नवजात व्हेल की मृत्यु का कारण पानी में फैले प्रदूषित कण भी हो सकते हैं. मुमकिन है कि दूषित दूध के ज़रिये बच्चे तक ज़हर पहुंच गया हो. जब तक महासागर में प्लास्टिक और औद्योगिक प्रदूषण कम नहीं होता, तब तक समुद्री जीवों को कई सदियों तक इसका नुक़सान झेलना पड़ेगा.

इस लोकप्रिय BBC शो के दर्शकों ने ट्विटर पर अपनी राय व्यक्त करते हुए प्लास्टिक न इस्तेमाल करने का संकल्प लिया. साथ ही सबसे अनुरोध किया कि वो भी इनका साथ दें ताकि ऐसा कोई हादसा फिर कभी न हो.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं