बोर्ड एग्ज़ाम को झेल चुके कुछ सीनियर्स, जूनियर्स के लिए ये 20 टिप्स दे रहे हैं, विजयी भव:!

Akanksha Tiwari

बोर्ड एग्ज़ाम के अब चंद ही दिन बचे हुए हैं और ऐसे में हम छात्रों की परेशानी समझ सकते हैं. इसीलिये बोर्ड एग्ज़ाम का एक्सपीरिंयस झेल चुके सीनियर्स जूनियर्स को कुछ टिप्स दे रहे हैं. अगर परीक्षा से पहले ये बातें गांठ बांध ली न, तो बेटा तुम्हें एग्ज़ाम में फ़तेह हासिल करने से कोई नहीं रोक सकता.  

1. सबसे पहली टिप ये है कि कभी भी एग्ज़ाम से एक रात पहले सब कुछ पढ़ने की मत सोचना, क्योंकि ऐसा करके आप हिंदी या अंग्रज़ी में अच्छे नबंर ला सकते हैं, मेन सब्जेक्ट में नहीं.  

2. सब कुछ पढ़ने की मत सोचो. सबसे पहले Strategy बनाओ और जिस चैप्टर से ज़्यादा मार्क्स के सवाल पूछे जाने वाले हों, उसे घोल कर पी जाओ.  

3. अगर एक एग्ज़ाम अच्छा नहीं गया है, तो परेशान होने के बजाये दूसरे पेपर के लिये कड़ी मेहनत शुरू कर दो. Percentage का बैलेंस बना रहेगा.  

financialexpress

4. किसी भी विषय को रट्टा मारने से पहले उसका बेस मज़बूत करो, क्योंकि अगर बेस अच्छा होगा, तो वो आगे तक काम आयेगा.  

5. पेपर ख़त्म होते ही क्लास से भागने की जल्दी मत करना, किसी दोस्त की मदद कर लेना.  

6. सबसे महत्वपूर्ण बात, एग्ज़ाम के समय प्यार-व्यार करने की सोचना भी मत, क्योंकि सच में इसका पढ़ाई पर बहुत गंदा असर पड़ता है.  

HT

7. पिछले 10 सालों के Papers या Solutions देखने से लाख गुना अच्छा कि NCERT पढ़ो, मेहनत सफ़ल होगी.  

8. दही-चीनी खा कर जाने से परीक्षा में कोई फ़र्क नहीं पड़ता.  

9. ये बात सौ प्रतिशत सही है कि एग्ज़ाम के रिजल्ट से कोई फ़र्क नहीं पड़ता, पर कोई ख़ास स्ट्रीम चाहिये, तो उतने नबंर लाने के लिये तैयारी कड़ी रखना.  

southeast

10. फ़ेल होकर उसी क्लास में बैठने से कुछ नहीं होगा, लेकिन स्कूल छोड़ने से ज़रूर होगा. इसलिये फ़ेल होने के डर से स्कूल मत छोड़ना.  

11. आपको ख़ुद पर कॉन्फ़िडेंस होना चाहिए, दूसरे क्या पढ़ रहे हैं क्या नहीं, इस पर ध्यान नहीं देना चाहिए. 

12. Exam से ठीक पहले क्लासरूम के बाहर खड़े होकर, तो बिलकुल नहीं पढ़ना चाहिए. इससे जो आपने पहले से पढ़ा है, वो भी भूल जाओगे. 

pragativadi

13. जब तक रिज़ल्ट आंखों से न देख लो, तब तक क़िताबें बेचने के बारे में सोचना भी मत. दोबारा ज़रूरत पड़ सकती है.  

14. ग्रुप स्टडी का प्लान बना रहे हो, तो कैंसल कर देना. क्योंकि ग्रुप स्टडी में पढ़ाई के नाम पर सिर्फ़ बातें होती हैं.  

15. एग्ज़ाम हॉल में समय से पहले पहुंचना और सारा सामान चेक करके ही अंदर एंट्री करना.  

careers360

16. हाइलाइटिंग करने से नंबर मिल जाएंगे, ये ज़रूरी नहीं.  

17. आगे वाले से Question 1 का 2a मत पूछना, क्योंकि हर किसी को अलग-अलग सेट मिलता है.  

18. परीक्षा में कम से कम 3 ब्लू पेन लेकर जाना, क्या पता 2 काम करें न करें.  

avanti

19. ऑप्शनल वाले सवाल में कोई ट्रिक काम नहीं करती, ये सच है.  

20. लंबी थ्योरी लिखने के बजाये, सवाल का सही-सही और शॉर्ट जवाब लिखें.  

Exam के लिये All The Best और हां पास होने के बाद मिठाई न सही कमेंट में रिज़ल्ट, तो बता ही देना.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं