एक बॉडी बिल्डर अपने शरीर पर बने टैटूओं को छिपाने के लिए करवा लेता है उन्हें Fake Tan

Sumit Gaur

आज टैटू बनवाना एक फ़ैशन-सा बन गया है. कॉलेज जाने वाले लड़कों से ले कर ऑफ़िस जाने वाली लड़कियां इस फ़ैशन में शामिल हो कर अपने शरीर पर टैटू गुदवा रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे बॉडी बिल्डर से मिलवा रहे हैं, जिसके शरीर का 95% हिस्सा टैटू से गुदा हुआ है.

33 वर्षीय Clive एक प्रोफ़ेशनल बॉडी बिल्डर हैं, जिनके सिर से ले कर पैर तक कई टैटू हैं. पर बॉडी बिल्डिंग कॉम्पिटशन के दौरान Clive अपने इन टैटूज़ को हटवा लेते हैं, जिससे कि अपनी बॉडी को अच्छे से दिखा सकें.

दरअसल, इन टैटूओं को पर्मानेंट बनवाने के बजाय Clive ने अपने शरीर छोटे-छोटे छेद करवा रखे हैं, जिन्हों वो स्याही से टैटू का रूप दे देते हैं. अपने इन टैटूओं पर Clive काफ़ी गर्व भी करते हैं.

अपने टैटूओं के बारे में Clive का कहना है कि ‘उनके हर टैटू से उनकी कुछ याद जुड़ी है, जिसे वो अपने टैटूओं के ज़रिये ज़िंदा रखना चाहते हैं.’

उन्हें इस तरह के टैटू के बारे में विचार 2004 में आया, जब एक बाइक एक्सीडेंट में वो बुरी तरह घायल हो गए थे. इस दुर्घटना के 9 महीने बाद उन्होंने अपने चेहरे पर पहला टैटू बनवाया.

इन टैटूओं को बनवाने के लिए Clive ने कवर-अप आर्टिस्ट Nicola की मदद ली, जिन्होंने इन्हें छुपाने के लिए ट्रेडिशनल स्प्रे का सहारा लिया. इसे स्प्रे से Clive का शरीर चॉकलेटी रंग का हो गया, जिसे लोगों के लिए पहचाना आसान नहीं है

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं