हरियाणा के इन दो गांवों के बच्चे संभालते हैं देश के क्लबों और होटलों की सुरक्षा

Sumit Gaur

किसी भी क्लब या पब में जाइए म्यूजिक, मस्ती और फन के अलावा एक चीज़ हर जगह कॉमन देखने को मिलती है, वो है बड़े-बड़े डोलों वाले लम्बे-तगड़े बाउंसर. इन बाउंसरों की एक गुस्से वाली निगाह से ही सारी मस्ती और फन ऐसे गायब हो जाता है, जैसे बिल्ली को देख कर चूहा गायब हो जाता है. शक्ल और सूरत से ये सारे बाउंसर हरियाणा के जाट ही लगते हैं, हो भी क्यों न हरियाणा वीरों की जन्म भूमि जो रही है. आज हम आपको हरियाणा के दो ऐसे गांव के बारे में बता रहे हैं, जिसका काम ही बाउंसरों को पैदा करना है.

दक्षिणी दिल्ली से सटे हरियाणा के फतेहपुरी के पास है बेरी और असोला गांव, जहां सुबह होने के साथ ही क्या बच्चे और क्या नौजवान, सभी अखाड़ों में पसीना बहाते हुए नज़र आते हैं.

mdi

50 लोगों का यह समूह अखाड़े में 2 घंटे की मेहनत में 200 से ज़्यादा दंड लगाता है. उसके अलावा 200 उठक-बैठक लगाने के बाद अपने कंधों को मजबूत करने के लिए ईंटों के साथ-साथ कभी-कभी दोस्तों को भी उठाते हैं.

itimes

दिल्ली के अधिकतर क्लबों और होटलों में सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाले बाउंसर हरियाणा के इसी गांव से सम्बन्ध रखते हैं. भारतीय रेसलिंग टीम के सदस्य विजय तंवर भी इसी गांव से सम्बन्ध रखते हैं. यह कहना गलत नहीं होगा युवाओं में रेसलिंग के प्रति लगाव की नीवं उन्हीं के द्वारा रखी गई है. वो इस बात को स्वीकार भी करते हैं कि वो अपने गांव से बाउंसर का काम करने वाले पहले व्यक्ति रहे हैं.

turner

उन्हीं के नक़्शे-क़दमों पर चलते हुए उनके भाइयों ने अखाड़े में जाना शुरू किया. उसके बाद लोग उनसे जुड़ते रहे और कारवां बनता गया. इस गांव की सबसे कमाल की बात यह है कि यहां कोई जिम नहीं है.

अखाड़े में जाना वाला कोई भी व्यक्ति स्मोक या ड्रिंक नहीं करता, इसके अलावा खुद को बुरी आदतों से दूर रख कर खुद को संयमित रखता है. इन लोगों की डाइट में कई किलो दूध, दही और घी के अलावा फल और ड्राई-फ्रूट्स शामिल हैं.

urc

यहां से मस्क्युलर बॉडी बनाने के बाद ये लोग दिल्ली का रुख करते हैं और 50,000 महीने की पगार पर क्लबों और होटलों के सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालते हैं.

yellow

तो भइया अगली बार किसी क्लब में जायें और कोई बाउंसर दिखे तो राम-राम कहना न भूलें.

source: businessinsider

आपको ये भी पसंद आएगा
मिलिए Chandrayaan-3 की टीम से, इन 7 वैज्ञानिकों पर है मिशन चंद्रयान-3 की पूरी ज़िम्मेदारी
Chandrayaan-3 Pics: 15 फ़ोटोज़ में देखिए चंद्रयान-3 को लॉन्च करने का गौरवान्वित करने वाला सफ़र
मजदूर पिता का होनहार बेटा: JEE Advance में 91% लाकर रचा इतिहास, बनेगा अपने गांव का पहला इंजीनियर
कहानी गंगा आरती करने वाले विभु उपाध्याय की जो NEET 2023 परीक्षा पास करके बटोर रहे वाहवाही
UPSC Success Story: साइकिल बनाने वाला बना IAS, संघर्ष और हौसले की मिसाल है वरुण बरनवाल की कहानी
कहानी भारत के 9वें सबसे अमीर शख़्स जय चौधरी की, जिनका बचपन तंगी में बीता पर वो डटे रहे