रेस्क्यू किये गए इस नाइजीरियन बच्चे ने जब पहले दिन रखा स्कूल में कदम, तो नम हो गयी कई आंखें

Nagesh

किसी परिवार ने अपने 3 साल के बच्चे को सड़क पर मात्र इस कारण से मरने के लिए छोड़ दिया था, क्योंकि उनको ऐसा लगता था कि उस पर बुरी शक्ति का असर है. वो बच्चा इतना कमजोर और बीमार था कि उसका बचना मुश्किल था. इस नाइजीरियन बच्चे को समाज सेविका Anja Ringgren Loven ने बचाया और उसे अपने साथ घर ले गईं. पिछले साल इसी समय इस छोटे मासूम को उसके घरवाले उसे चुड़ैल समझ के सड़क पर फेंक गए थे.

तीन साल का ये बच्चा आठ महीनों तक सड़क पर ही रहा और लोगों द्वारा फेंकी गई चीज़ें खाता रहा. मिस Loven जो नाइजीरिया में कुछ सालों तक रही थीं, उसको अपने पास रख कर सही से इलाज करवाया. कुछ ही महीनों में बच्चे की स्थिति बहुत अच्छी हो गई है, बच्चा बहुत तेज़ी से रीकवर कर रहा है. मिस Loven ने बच्चे की उस दिन की तस्वीर, जब वो उन्हें सड़क पर मिला था और अब की उसकी स्कूल जाती हुई तस्वीर शेयर की है, जो काफी भावपूर्ण है.

Loven ने इस बच्चे का नाम Hope रखा है. Hope इसी हफ़्ते से स्कूल जाना शुरू कर रहा है. Hope के पेट में कीड़े थे, जो उसे अन्दर से कमजोर बना रहे थे. साथ ही रक्त की पूर्ती के लिए उसको लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने वाली दवाइयां भी दी गईं. 

Loven नाइजीरिया में ऐसे ही बच्चों को अच्छी ज़िंदगी देने के लिए अनाथालय चलाती हैं, जिसके लिए दुनिया भर से लगभग 66 करोड़ रुपये का डोनेशन मिला था.

Loven की गिनती दुनिया की प्रभावशाली हस्तियों में होती है. उनका कहना है कि पिछड़े इलाकों में अभी भी लोग बच्चों को बीमार होते ही किसी बुरी ताकत का कहर मान कर उसे त्याग देते हैं, या उसे मरने तक भूखा रखते हैं. उन्होंने ऐसे ही बच्चों को बचाने के लिए अपने पति के साथ मिलकर African Children’s Aid Education and Development Foundation नाम की एक संस्था शुरू की है.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं