लोग अपने प्यार के इज़हार के लिए क्या कुछ नहीं करते? ज़रा अलग अंदाज़ में शादी के लिए Propose भी करते हैं. कभी Mall में सभी के सामने तो कभी किसी Famous Building पर. पर चीन में एक व्यक्ति ने अपनी Girlfriend के लिए कुछ ऐसा किया जो आमतौर पर कोई नहीं करता है.
चीन के Xinqiao Hospital में एक व्यक्ति ने अपनी Girlfriend के Pink Heels पहन लिये. Pink Heels पहने व्यक्ति की तस्वीरें काफ़ी ज़्यादा शेयर की जा रही हैं. लोग उसे ‘Ideal Boyfriend’ कह रहे हैं.
तस्वीरें Xie नामक एक महिला ने लीं. Xie ने बताया कि व्यक्ति के साथ जो लड़की थी उसे Heels में तकलीफ़ हो रही थी. व्यक्ति ने अपनी Girlfriend को आराम देने के लिए अपने Flats उसे दे दिए और उसकी Heels पहन ली.
Xie ने उनके पास जाकर ये भी कहा कि वो Xie से Shoes Exchange कर लें. पर उस व्यक्ति ने मना कर दिया.
सच में ये Ideal Boyfriend है.