पिछले सप्ताह Fitim Sejfijai नाम के एक शख़्स ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया. ये वीडियो उसके अपने पालतु मुर्गे का था. कुछ ही दिनों में ये वीडियो वायरल होने लगा. लोग मुर्गे के आकार को लकर अचंभित थे. कोई ये मानने को तैयार ही नहीं था, कि कोई मुर्गा इतना बड़ा हो सकता है. हो न हो, मुर्गे के भेष में ये कुछ और है.
लेकिन सच्चाई यही है कि वो एक मुर्गा ही है, जिसका आकार 2.79 फीट और वजन 16.5 पाउंड है.
ये Brahma नस्ल का मुर्गा है, इस नस्ल के मुर्गे आकार में बड़े होते हैं. हालांकि ये मुर्गा अपनी नस्ल के हिसाब से भी बड़ा है. माना जाता है कि Brahma नस्ल का मुर्गा आकार में बड़ा होने के साथ-साथ दिल का भी बड़ा होता है, मतलब प्यारा होता है.