इस ‘Larger Than Life’ मुर्गे के बारे में सब जानना चाहते हैं कि ये असली है, या इसमें कोई झोल है

Kundan Kumar

पिछले सप्ताह Fitim Sejfijai नाम के एक शख़्स ने फेसबुक पर एक वीडियो अपलोड किया. ये वीडियो उसके अपने पालतु मुर्गे का था. कुछ ही दिनों में ये वीडियो वायरल होने लगा. लोग मुर्गे के आकार को लकर अचंभित थे. कोई ये मानने को तैयार ही नहीं था, कि कोई मुर्गा इतना बड़ा हो सकता है. हो न हो, मुर्गे के भेष में ये कुछ और है.

लेकिन सच्चाई यही है कि वो एक मुर्गा ही है, जिसका आकार 2.79 फीट और वजन 16.5 पाउंड है.

ये Brahma नस्ल का मुर्गा है, इस नस्ल के मुर्गे आकार में बड़े होते हैं. हालांकि ये मुर्गा अपनी नस्ल के हिसाब से भी बड़ा है. माना जाता है कि Brahma नस्ल का मुर्गा आकार में बड़ा होने के साथ-साथ दिल का भी बड़ा होता है, मतलब प्यारा होता है.  

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं