600 मीटर लंबी सुरंग खोद करना चाहते थे 318 मिलियन की चोरी. Film की Script नहीं, Brazil की घटना है

Sanchita Pathak

ब्राज़ील की पुलिस ने मानव इतिहास की सबसे बड़ी बैंक डकैती की प्लैनिंग का पर्दाफ़ाश किया है.

16 लोगों ने मिलकर 600 मीटर (लगभग 2000 फ़ीट) लंबी सुरंग खोदी थी, जो कि लाइट्स और अन्य ज़रूरत की चीज़ों से लैस थी. ये सुरंग बैंक के पास एक किराये के मकान से ब्राज़ील के सरकारी बैंक Banco do Brazil तक खोदी गई थी. इन लोगों ने हाथों से ही ये सुरंग खोदी.

गैंग के मेंबर्स ने मकान के एक कमरे से सीढ़ी द्वारा सुरंग में प्रवेश करते थे. सुरंग की ऊंचाई लगभग 1.5 मीटर है और इसमें लकड़ी और लोहे की छड़ें भी लगाई गई थी.

धूल को कम करने के लिए सुरंग पर प्लास्टिक के बैग्स भी लगाए थे. किराए के मकान को भी खाना-पानी और सभी ज़रूरत की सामग्रियों से भर के रखा गया था.

पुलिस ने लगभग 318 मिलियन डॉलर की चोरी होने से बचा लिए.

Sao Paulo State Public Safety Department ने बताया कि इस गैंग पर 3 महीनों से नज़र रखी गई थी. इस गैंग ने सुरंग बनाने में लगभग 1.27 मिलियन डॉलर खर्च किए थे. ये रकम 16 लोगों ने मिलकर दी थी.

सुरंग पर 4 महीनों से काम चल रहा था और ये हर तरह से Equipped भी था.

पुलिस का कहना है कि इस गैंग की लीडर एक 35 वर्षीय महिला है.

अगर ये चोरी हो जाती तो ये अब तक की सबसे बड़ी चोरी होती. 12 साल पहले एक गैंग ने इसी तरह से 70 मिलियन डॉलर की चोरी की थी.

Source: Metro

आपको ये भी पसंद आएगा
लॉन्च हो गया है दुनिया का सबसे महंगा ‘लिफ़ाफ़ा’, क़ीमत जानकर ‘मिडिल क्लास’ लोग पकड़ लेंगे माथा
बिरयानी, रसगुल्ला या डोसा नहीं, इस साल लोगों ने Swiggy से सबसे ज़्यादा ऑर्डर की ये डिश
Old Monk: जानिए इस ‘देसी रम’ की बोतल पर किसकी तस्वीर छपी होती है, दिलचस्प है कहानी
ये है दुनिया की सबसे महंगी धूल, करोड़ों रुपये है क़ीमत, सिर्फ़ तीन देशों के पास है इसका स्टॉक
Magic Moments: यूपी में बनी इस देसी वोदका की आज दुनिया है दीवानी, बन चुकी है वर्ल्ड की बेस्ट वोदका
सर्दियों में मिलते हैं ये 10 फूल, इन्हें खाया भी जा सकता है, जिनके हैं ज़बरदस्त फ़ायदे