आप अपने Dogs से बहुत प्यार करते होंगे, पर इस दुल्हन जितना नहीं, शादी की मेंहदी पर बनवा दी Dog की फ़ोटो

Akanksha Tiwari

मिलिए जैस्मीन संधू से. आजकल जैस्मीन इंटरनेट पर ख़ूब सुर्खियां बटोर रही हैं, न-न इनके बारे में कुछ ग़लत सोचने की ग़लती मत करिएगा. अरे भाई! जैस्मीन इंटरनेट पर किसी ग़लत काम के लिए सुर्ख़ियां नहीं बटोर रही, बल्कि ये हाथों में रचाई गई महेंदी के कारण चारों ओर चर्चा का विषय बनी हुई हैं.

अब तक आपने दुल्हन को पति को नाम की मेंहदी लगवाते हुए सुना होगा, यहां तक कि जीवनसाथी की तस्वीर छपवाते हुए भी सुना होगा, लेकिन मेंहदी की रात अपने हाथों पर Dog की फ़ोटो छपवाने का काम जैस्मीन गिल ने किया है. जैस्मिन अपने Cute से Pup Tobie से इतना ज़्यादा प्यार करती हैं कि मेंहदी वाले हाथों पर पति के साथ-साथ Tobie की फ़ोटो भी बनवा डाली.

Tobie ने जैस्मीन के लंहगे से मैचिंग Tie भी पहन रखी है. Tobie, जैस्मीन गिल और रिक्की की शादी में लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था, शादी की सारी रस्मों में वो जैस्मीन के साथ था.

Wed Me Good के मुताबिक, जैस्मीन को Tobie कहीं पड़ा हुआ मिला था, जैस्मीन उसे अपने साथ घर ले आई. धीरे-धीरे Tobie, जैस्मिन की ज़िंदगी का इतना महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया कि सबूत आपके सामने है. 
आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं