UK ने याद की क़ुर्बानी. प्रथम विश्व युद्ध में शहीद हुए सिख सिपाहियों के सम्मान में लगाई प्रतिमा

Sanchita Pathak

सिखों की वीरता और दिलेरी के क़िस्से हम सुनते आए हैं. चाहे वो सारागढ़ी का युद्ध हो जब 21 सिख सिपाहियों ने 10 हज़ार अफ़गानों का सामना किया. चाहे वो सारागढ़ी का युद्ध हो या फिर विश्व युद्ध में अंग्रेज़ सेना की तरफ़ से कमान संभालने की बात हो. 

आज भी दुनिया के किसी भी कोने में आपदा आए, सिख वहां मदद करने ज़रूर पहुंचते हैं.

Birmingham Mail

प्रथम विश्व युद्ध में भी सिख सिपाहियों ने अपनी वीरता दिखाई थी. 

उन सिपाहियों की बहादुरी को याद करते हुए Birmingham के निकट Smethwick में एक प्रतिमा लगाई गई है.

BBC

प्रतिमा के अनावरण से पहले परेड का आयोजन भी किया गया.

‘Lions of The Great War’ की प्रतिमा को Smethwick में गुरु नानक गुरुद्वारे के बाहर लगाया गया है.

BBC

इस समारोह में हज़ारों सिखों और अंग्रेज़ों ने हिस्सा लिया. 

Source: BBC

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं