अपनी सारी संपत्ति बेचकर इस ब्रिटिश इंजीनियर ने भारत के एक राज्य के लिए बनवाया था बांध

Ram Kishor

तमिलनाडु के पश्चिमी जिलों में पानी की बेहद कमी थी. यहां के निवासियों को मुश्किल से ही पीने व सिंचाई के लिए पानी मिल पाता था. Pennycuick नाम के एक ब्रिटिश इंजीनियर ने महसूस किया कि नदी के पानी का रूख बदलकर उसे मद्रास के कई क्षेत्रों में पहुंचाया जा सकता है, जिससे यहां के निवासियों को कृषि और पीने के लिए पानी मिल जाएगा. Pennycuick ने निर्णय लिया कि वे नदी पर एक बांध बनाकर उन क्षेत्रों में पानी पहुंचा सकेंगे, जो अपनी प्यास बुझाने और खेती करने के लिए सिर्फ ‘वैगई नदी’ के पानी पर निर्भर थे. यह बांध केरल की पेरियार नदी पर बनाया गया है, जो अरब सागर में पश्चिम की ओर बहती है. इसका संचालन और रख-रखाव तमिलनाडु राज्य द्वारा किया जा रहा है.

tnpsc

Pennycuick और अन्य ब्रिटिश इंजीनियर्स ने यह निर्णय लिया कि प्राकृतिक मुश्किलों के बाद भी वे Mullaiperiyar बांध का निर्माण करेंगे. उन्होंने बेहद बाहदुरी से जंगल के ख़तरनाक जानवरों और कीट-पंतगों की परवाह किए बिना, इस काम को अंजाम दिया. एक समय ऐसा भी था, जब उनके पास बांध निर्माण के लिए पर्याप्त धन नहीं था. ब्रिटिश सरकार ने भी बांध निर्माण के लिए उतनी सहायता नहीं की थी, जितनी उन्हें ज़रूरत थी. इसके बाद भी इंजीनियर Pennycuick ने हार नहीं मानी और इंग्लैड में मौजूद अपनी संपत्ति को सिर्फ इसलिए बेच दिया ताकि वे बांध बना सकें.

panoramio

यह बांध पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के साथ-साथ रामनाथपुरम के थेनी, डिंडीगुल, मदुरै और शिवगंगा ज़िले की 2.23 एकड़ ज़मीन के लिए सिंचाई का पानी भी उपलब्ध करवाता है. Pennycuick ने बांध के निर्माण में सही सामग्री का इस्तेमाल किया है, तभी तो यह बांध भूकंप के झटकों को आसानी से सह सकता है. तमिलनाडु के थेनी और मदुरै जिले के निवासी इस ब्रिटिश इंजीनियर का सम्मान ही नहीं करते, बल्कि उन्हें आज भी याद करते हैं.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं