एक म्यूज़ियम में Breastfeeding पर टोके जाने के बाद इस महिला ने जो किया, वो काबिल-ए-तारीफ़ है

Akanksha Sharma

पिछले हफ़्ते ही दुनिया ने ब्रेस्टफ़ीडिंग वीक (स्तनपान सप्ताह) मनाया है. लेकिन लंदन से एक ऐसी ख़बर आई है जो स्तनपाान के प्रति जागरुकता की भावना के ठीक विपरीत है.

लंदन के Victoria and Albert म्यूज़ियम में एक महिला ने जैसे ही अपने 1 साल के बेटे को दूध पिलाने के लिए अपने कपड़े हटाए, उसे म्यूज़ियम के एक स्टाफ़ ने खुद को ढकने के लिए कह दिया.

आपको बता दें कि Britain में स्तनपान एक संवैधानिक अधिकार भी है, जिसके तहत महिलाएं म्यूज़ियम जैसी सार्वजनिक जगहों पर बच्चे को दूध पिला सकती हैं.

स्टाफ़ के इस रवैये से खफ़ा महिला ने बाद में अपनी भड़ास ट्विटर पर निकाली. उसने न सिर्फ़ ट्विटर पर घटना के बारे में लिखा, बल्कि, म्यूज़ियम में मौजूद Barebreast मूर्तियों की फ़ोटो शेयर कर के Victoria and Albert म्यूज़ियम पर खूब तंज कसे.

देखिये महिला ने कैसे अपने साथ हुए वाकये को लेकर ट्विटर पर म्यूज़ियम वालों की खटिया खड़ी कर दी. 

ट्वविटर पर इन ट्वीट्स को खूब समर्थन भी मिला और ये इतने वायरल हुए कि म्यूज़ियम को आधिकारिक तौर पर माफ़ी मांगनी पड़ी.

अब इससे दुर्भाग्यपूर्ण क्या होगा कि 2017 के दौर के ब्रिटेन जैसे सभ्य माने जाने वाले देश में एक महिला को स्तनपान के लिए इस तरह के व्यवहार का सामना करना पड़े. हालांकि, महिला ने भी इसका जिस तरह से जबाव दिया वो काबिल-ए-तारीफ़ है.

Article Source : Boredpanda

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं