‘कुछ पुरुषों को भी पीरियड्स आते हैं’, एक बेटे को दिया गया महिला का ये संदेश वायरल हो रहा है

J P Gupta

हम जिस समाज में रहते हैं, वहां बहुत से मिथक भरे पड़े हैं. ख़ासकर महिलाओं और जेंडर इक्वेलिटी(लैंगिक समानता) को लेकर. मगर अच्छी बात ये है कि धीरे-धीरे हमारे समाज की सोच भी बदल रही है. कुछ समय पहले महाराष्ट्र से एक अच्छी ख़बर आई थी. वो ये कि वहां पर टेक्ट बुक्स में लैंगिक समानता को बनाए रखने के लिए पुरुषों को महिलाओं वाले और महिलाओं को पुरुषों के कार्य करते हुए दिखाया गया था.

अब इंग्लैंड से भी ऐसी ही एक पहल हुई है. यहां की एक मां ने अपने बच्चे को Menstruation के बारे में बताया है, वो भी बड़े सहज अंदाज़ में. इसके पीछे उनका मकसद समाज में Menstruation को लेकर बनी ग़लत धारणाओं को तोड़ना है. 

इस महिला का नाम है Milly Bhaskara. इनका एक चार साल का बच्चा है Eli. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है, इसमें उनका बेटा एक बोर्ड लेकर बैठा है, इसके ज़रिये उन्होंने एक सकारात्मक संदेश देने की कोशिश की है.

इस पोस्ट में उन्होंने बताया है कि Eli को कुछ साल पहले ही पीरियड्स के बारे में उन्होंने बता दिया था. जब पहली बार उसने अपनी मां के कपड़ों पर पीरियड्स का ख़ून देखा था. लेकिन उन्होंने इसके साथ ही ये भी बताया कि ये सिर्फ़ महिलाओं के साथ नहीं होता. बल्कि कुछ मर्दों को भी पीरियड्स आते हैं. जैसे Trans Men और Genderqueer. 

Milly की इस पोस्ट पर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. कुछ लोग कह रहे हैं कि इससे बच्चा कन्फ़्यूज हो जाएगा तो कुछ लोग Milly से सहमत नज़र आ रहे हैं.

अगर हम भी चाहते हैं कि समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा मिले तो हमें भी इस तरह की ग़लत धारणाओं को तोड़ना होगा. आप इस बारे में क्या सोचते हैं, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें.

Life से जुड़े दूसरे आर्टिकल पढ़ें ScoopWhoop हिंदी पर.

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं