तुकोजीराव होलकर एक ऐसे हिन्दुस्तानी राजा थे, जिनसे अंग्रेजों को भी क़र्ज़ लेना पड़ा था

Smita Singh

भारत के वैभव से प्रभावित होकर ही अंग्रेज़ों ने इस धरती पर अपना कदम रखा था यहां के कई सपूतों ने हिन्दुस्तान का परचम पूरे विश्‍व में लहराया. यूं तो देश में कई रियासतें थीं, सभी की अपनी अलग पहचान थी. मगर एक रियासत ऐसी थी, जहां के राजा ने अपने सामने अंग्रेजों को कुछ नहीं समझा. भारत को गुलाम बनाने वाले अंग्रेज शासकों ने भी इस भारतीय राजा से कर्ज़ लिया. वो भी थोड़ा-बहुत नहीं, पूरे एक करोड़ रुपये का. भारतीय राजा तुकोजीराव होलकर द्वितीय से जुड़े भारतीय रेलवे के एक ऐसे ही इतिहास के बारे में रू-ब-रू करवाने जा रहे हैं.

worldofcoins

मध्य भारत के महाराजा तुकोजीराव होलकर द्वितीय ऐसे शासक थे, जिन्होंने रेलवे से होने वाले लाभ को समझते हुए अंग्रेज़ों को 1 करोड़ रुपये का कर्ज़ दिया. इस राशि की मदद से अंग्रेजों ने 1869 में खंडवा-इंदौर रेलवे लाइन का निर्माण किया. इस लाइन को होलकर स्टेट रेलवे भी कहा जाता था.

101 साल तक के लिए दिया था कर्ज़

wikimedia

महाराज ने यह कर्ज़ 101 वर्ष के लिए 4.5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज पर दिया गया था. इसके अलावा पटरी बिछाने के लिए अंग्रेज़ों को मुफ़्त में जमीन भी दी गई थी.

हाथियों से मदद ली गई थी

bhaskar

-तस्वीरों की मदद से आप रेलवे निर्माण के बारे में समझ सकते हैं. इंदौर में टेस्टिंग के लिए पहला रेलवे इंजन हाथियों द्वारा खींचकर ट्रैक तक लाया गया था. इस संबंध में 5 मई 1870 को शिमला में वायसरॉय और गर्वनर जनरल की काउंसिल के समक्ष इस समझौते पर मुहर लगाई गई थी.

अंग्रेजों से जुड़ा हिन्दुस्तान का इतिहास कुछ भी हो, मगर अंग्रेज़ों को दिया हुआ 1 करोड़ रुपये का कर्ज़ हमारे लिए गर्व की बात है. एक बात सबसे महत्वपूर्ण यह है कि भारतीय रेलवे के लिए भी यह एक ऐतिहासिक घटना है. 

आपको ये भी पसंद आएगा
बेवफ़ा समोसे वाला: प्यार में धोखा मिला तो खोल ली दुकान, धोखा खाये लवर्स को देता है डिस्काउंट
जानिये दिल्ली, नई दिल्ली और दिल्ली-NCR में क्या अंतर है, अधिकतर लोगों को ये नहीं मालूम होगा
जानिए भारत की ये 8 प्रमुख ख़ुफ़िया और सुरक्षा जांच एजेंसियां क्या काम और कैसे काम करती हैं
मिलिए गनौरी पासवान से, जिन्होंने छेनी व हथोड़े से 1500 फ़ीट ऊंचे पहाड़ को काटकर बना दीं 400 सीढ़ियां
ये IPS ऑफ़िसर बेड़िया जनजाति का शोषण देख ना पाए, देखिए अब कैसे संवार रहे हैं उन लोगों का जीवन
अजय बंगा से लेकर इंदिरा नूई तक, CEO भाई बहनों की वो जोड़ी जो IIM और IIT से पास-आउट हैं